झरिया(JHARIYA)।बस्ताकोला ऑफिसर्स क्लब मे राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। इस दौरान अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे! हिंदी लेखन, निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता आदि में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। और उत्साह बढ़ाने का कार्य किया गया। बताते हैं कि बस्ताकोला क्षेत्र में 14 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया गया था।
इस दौरान कर्मचारियों अधिकारियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच हिंदी लेखन निबंध प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था! जिसमें बस्ता कोला क्षेत्र के विभिन्न कोलिरियो के कर्मचारियों एवं अधिकारी भाग लिए थे! आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय गोलकडीह में भी बस्ताकोला राजभाषा पखवाड़ा की ओर से क्विज प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था! जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था! उन सभी विजयी प्रतिभागियों को बस्ताकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिंहा एवं अन्य पदाधिकारी के द्वारा पुरस्कार देकर उत्साह बढ़ाया गया!
समापन समारोह को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि राजभाषा पखवाड़ा के दौरान हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालने का काम करते हैं! हिंदी हमारी मातृभाषा है! अधिक से अधिक काम हिंदी में करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता है!
मौके पर महाप्रबंधक अनिल कुमार सिंहा, परियोजना पदाधिकारी देवेंद्र सिंह, के के सिंह, अजय सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक अभिषेक राय, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशासन देवाशीष बाग, एरिया मैनेजर प्लानिंग ए के शर्मा, नोडल पदाधिकारी राजभाषा शिखा रानी महतो, विवेक कुमार, राजभाषा पखवाड़ा प्रभारी वशिष्ठ मुनि पांडेय,नागेंद्र कुमार गोलकडीह विद्यालय के प्राचार्य उमेश चंद्र रवानी, हरे राम सिंह आदि शामिल थे!विजयी प्रतिभागियों में विजय कुमार, साकेत चंद्रगुप्ता, काजल बराल,पिंकी कुमारी सुजीत नायक दीपिका कुमारी, सोमनाथ चक्रवर्ती, सौदागर भुइया आदि शामिल थे।
News A N p के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट