धनबाद(SINDRI): दो मोटरसाइकिल से युवक आया और गोली मार के हुआ फरार स्थानीय कुछ लोगों ने बताया गोली चल रहा था ठेकेदार के ऊपर मगर लगा सुपरवाइजर के ऊपर जिसमें सुपरवाइजर गंभीर रूप से घायल हो चुका है आनंद फानन में धनबाद के SNMCH ले जाया गया है। प्रमोद सिन्हा को पेट में गोली लगी है..
कंडरा के चीटाही बस्ती के निवासी है। मौके पर बलियापुर थाना एवं सिंदरी डीएसपी पहुंचे और जांच पड़ताल किए उस दौरान एक जिन्दा गोली और दो खोखा उन्हें बरामद हुई। वही सिंदरी डीएसपी ने बताया आरोपी कोई भी हो बक्सा नहीं जाएगा। डीएसपी ने यह बताया आरोपी कहीं भी भाग गया हो उसे हम जल्द से जल्द खोज नीकालेगे हमारे नजर से बच नहीं सकेगा । गोली चलने से स्थानीय मजदूर एवं आसपास के गांव के लोगों में डर सा बना हुआ है। बताया जाता है कि गोली लगे व्यक्ति को धनबाद से बाहर रेफर कर दिया गया है..
NEWS ANP के लिए धनबाद से ब्यूरो की रिपोर्ट