धनबाद(DHANBAD): आज दिनांक 08.03.2025 को बलियापुर, अंचल कार्यालय में जिला खनन टास्क फाॅर्स क़ी बैठक में लिये गये निर्णय के अलोक में अंचल अधिकारी बलियापुर प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के रोकथाम के लिए बलियापुर, अंचल कार्यालय में अंचल स्तरीय समन्वय समिति क़ी बैठक संपन्न हुई, जिसमे खनिजो के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम के लिए बहुत से अहम् फैसले लिए गये।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि गोल्डन पहाड़ी गोकुल पथ बिल थोड़ा एवं सुरंगा एरिया में किए जा रहे डंप के कारण वहां रह रहे निवासियों को संकट का सामना करना पड़ रहा है, इससे कभी भी हादसा हो सकता है। इसके लिए बीसीसीएल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि अभिलंब एक सर्वे रिपोर्ट अंचल अधिकारी को सौंपेंगे जिसमें कितने परिवार उसे क्षेत्र में प्रभावित हो रहे हैं इसकी सूची होगी। बीसीसीएल प्रबंधन ने चार दिनों के अंदर सूची सौंपने की बात कही है।
बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा बताया गया कि पहाड़ीगोड़ा के इलाके में अवैध उत्खनन की सूचना है इस पर सीआईएसफ बीसीसीएल थाना एवं अंचल की संयुक्त टीम जांच करेगी l
बैठक में कुछ ऐसे मामले सामने आए जो झरिया अंचल से संबंधित है इसके लिए बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि एक संयुक्त बैठक झरिया और बलियापुर अंचल क्षेत्र की की जाएगी जिसमें सारी समस्याओं को सूचीबद्ध कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी l
इस बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय महाप्रबंधक BCCL ( लौदना, बस्ताकोला ), समादेष्टा, सी.आई.एस. एफ, बलियापुर, प्रक्षेत्र, थाना प्रभारी (बलियापुर, तीसरा) एवं ओ पी प्रभारी, अलकडीहा उपस्थित थे।
NEWSANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट