एक तरफ पार्षद ग्रुप तो दूसरी तरफ गणेश मेला के पूर्व कमिटी के लोग एक दूसरे पर लगा रहे भाजपा के साथ सांठ गांठ का आरोप…
कुलटी(WEST BENGAL):पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम वार्ड संख्या 66 के बराकर स्थित बलतोड़िया इलाके मे वर्ष 1994 से लग रहा गणेश पूजा का मेला इन दिनों विवादों चल रहा है, विवादों मे इस लिये की गणेश मेला का आयोजित करवाने वाले तृणमूल कर्मियों मे दो फांड़ हो चूका है, इन दोनों फांड़ो मे एक तरफ जहाँ इलाके के तृणमूल पार्षद अशोक पासवान का गुट है तो वहीं दूसरी ओर तृणमूल कर्मी निर्मल बिन्द और कृष्ण धाड़ी सहित बदरे आलम और आशा देवी व संतोष पासवान हैं, दोनों गुट एक दूसरे पर मेला कमिटी के फंड मे घोटाले बाजी करने का आरोप लगा रहे हैं, जिसका दोनों गुट साबुत भी दिखा रहे हैं, ऐसे मे दोनों गुटों द्वारा दिखाया जा रहा घोटाले का साबुत कितने हद तक सही है यह कहना मुश्किल है, पर इस पुरे मामले मे तृणमूल पार्षद के ऊपर पूर्व मेला कमिटी के द्वारा लगाया गया 60 हजार रुपए के गमन करने का आरोप कहीं ना कहीं तृणमूल पार्षद की क्षवी को ख़राब करने की एक सोंची समझी साजिस जरूर माना जा रहा है, जिस साजिस मे पूर्व मेला कमिटी द्वारा 60 हजार रुपए के घोटाला करने के आरोप मे जो दस्तावेज मिडिया के सामने सार्वजानिक किये गए, उस दस्तावेज मे किसी अभिमन्यु कुमार बिन्द का नाम लिखा हुआ है, जिसको युटीआर 516557169653 एचडीएफसी बैंक फोन पे नंबर 9339343580 पर ट्रांसफर किया गया है, जो तृणमूल पार्षद का बैंक अकाउंट नही है और ना ही तृणमूल काऊंसलर के साथ अभिमन्यु का कोई लेना देना है, पर अभिमन्यु को तृणमूल पार्षद का आदमी बताकर 60 हजार रुपए मेला कमिटी का पैसा तृणमूल पार्षद के ऊपर गमन करने का आरोप लगाकर तृणमूल पार्षद के कार्यालय का घेराव जरूर किया गया, तृणमूल पार्षद को चोर घोटालेबाज जरूर बोला गया, इस मामले मे तृणमूल पार्षद अशोक पासवान ने बताया की अगर उनको पता होता की जिस अकाउंट मे 60 हजार रुपए के ट्रांसफर हुए हैं, उसमे उनका नाम नही होकर किसी अभिमन्यु कुमार बिन्द का नाम है, तो वह इस मामले मे कभी नही पड़ते, चाहे पूर्व मेला कमिटी के लोग उनको चोर बोले, घोटालेबाज बोले, कार्यालय क्या अगर वह उनके घर का घेराव कर हमला भी करते तो वह उफ़ तक नही करते क्योंकि वह अच्छे से जानते हैं की वह निर्दोष हैं, उन्होंने किसी भी तरह की ना तो कोई चोरी की है और ना ही घोटालेबाजी की है, जो करते हैं वह उनके खिलाफ हैं, जिनको चोरी करने नही मिल रही है, घोटालेबाजी करने नही मिल रही है, इस लिये वह उनको बदनाम करने के लिये नए -नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, पार्षद ने कहा पूरा 66 नंबर वार्ड के रहने वाले लोग मेरे हैं और वह उनके, तृणमूल पार्षद ने पूर्व मेला कमिटी से अपील करते हुए कहा है की वह सामने चुनाव है, वह सब ममता बैनर्जी और अभिषेक बैनर्जी के सैनिक हैं, मंत्री मलय घटक और उप मेयर अभिजीत घटक के नेतृत्व मे सबको मिलकर एक जुट होकर 66 नंबर वार्ड से तृणमूल को भारी बहुमत दिलाना है, एक दूसरे पर बिना जाने बिना कुछ सोंचे समझे घोटालेबाजी का आरोप लगाकर एक दूसरे का क्षवी ख़राब करना सही नही है, वह चाहते हैं की वार्ड के तमाम लोग एक साथ मिलकर आगे चलें कोई गिला सिकवा है अगर उनके मन मे तो वह आपस मे बैठकर सुलझा सकते हैं, साथ मे उन्होंने यह भी कहा की उनको ऐसा कुछ नही करना है की विरोधी दल के लोग उनके बिच चल रहे इस तरह के मतभेद का फायदा उठा लें.
NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट

