बर्दवान(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल बर्दवान स्टेशन के फुटब्रिज पर रविवार देर शाम एक यात्रियों की भीड़ अचानक से बेकाबू हो गई, जिसके बाद यात्री एक के बाद एक, एक दूसरे पर गिर पड़े और कई यात्री भीड़ मे दब गए, इस घटना मे करीब 6 लोग घायल हो गए, जिनको आनन -फानन मे इलाज के लिये बर्दवान मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया गया है, मौके पर मौजूद लोगों की अगर माने तो यह घटना तब घटी, जब हावड़ा से एक लोकल ट्रेन बर्दवान पहुँची, जिस ट्रेन को मेन लाईन होकर दोबारा बर्दवान जाने के लिये घोसणा हो गई, जिसके बाद यात्रियों की भीड़ फुटब्रिज से चार और पाँच नंबर प्लेटफार्म के लिये बढ़ने लगी, उसी बिच कुछ यात्री आसनसोल और कुछ रामपुरहाट जाने के लिये उसी फुटब्रिज का इस्तेमाल कर रहे थे और फिर ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों की भीड़ फुटब्रिज पर इतनी बढ़ गई की वह अचानक से बेकाबू हो गई और फिर यात्री एक दूसरे के ऊपर एक के बाद एक गिरने लगे और फिर उसमे दबकर 6 लोग घायल हो गए, हालांकि ईस्टरन रेलवे के सीपीआरओ की अगर माने तो बर्दवान स्टेशन पर जो घटना घटी वह घटना कोई बड़ी घटना नही है, जितना उसको बढ़ाचढ़ा कर दिखाया जा रहा है, रही बात यात्रियों के घायल होने की तो फुटब्रिज से फिसलकर गिर गए हैं, जिनको आरपीएफ ने बर्दवान मेडिकल कॉलेज इलाज के लिये भेज दिया गया है, उनकी हालात भी अभी ठीक -ठाक बताई जा रही है.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

