बर्णपुर(WEST BENGAL):पश्चिम बंगाल आसनसोल के हीरापुर थाना अंतर्गत बर्णपुर स्थित त्रिवेणी मोड़ से बर्णपुर बस स्टेंड और हीरापुर थाना होते हुए बाड़ी मैदान तक कई पशु प्रेमियों ने एक शांतिपूर्ण पदयात्रा की, जिस शांतिपूर्ण पदयात्रा के दौरान उन्होंने आवारा कुत्तों के ऊपर हो रहे अत्याचार व उनको खाना खिलाने वालों के साथ की जा रही अभद्र वेवहार व मारपीट की घटनाओं का वोरोध जताया, साथ मे उन्होंने लोगों को यह संदेश भी दी, की आवारा कुत्तों का हमारी तरह कोई घर नही है और ना ही उनकी कोई प्रॉपर्टी है, ऐसे मे सड़क और गलियां व चौक -चौराहा ही उनका आशियाना है, वहीं लोगों द्वारा छोड़े गए बेकार के भोजन ही उनकी खाली पेट भरने की आखरी उम्मीद है, ऐसे मे आवारा कुत्तों के प्रति कुछ समझदार और जागरूक हुए लोग, उनको कुछ खाना खिलाकर उनका पेट भरने का काम कर उनको जीने की एक नई उम्मीद जगाने का का काम कर रहे हैं, ऐसे मे आवारा कुत्तों के मन मे जगी उन नई उम्मीदों को भी कुछ लोग तोड़ने मे लगे हैं, उन्ही लोगों को जागरूक करने के उदेश्य से इस रैली को निकाला गया है, साथ ही आवारा कुत्तों के प्रति प्रेम भाव दिखाने की पशु प्रेमियों ने लोगों से मांग भी की है, वहीं इस पदयात्रा के दौरान पशु प्रेमी तारा नाग, लिपिका चक्रवर्ती, रिंकू प्रसाद, पार्थ गाँगुली सहित कई अन्य पशु प्रेमी शामिल थे
NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट

