
बराबनी(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के बराबनी थाना अंतर्गत नजरुल पल्ली इलाके मे स्थित मस्जिद ए बेलाल से अजान देने के लिये स्तेमाल होने वाली मशीन चोरी हो गई है, जिसकी शिकायत मस्जिद कमिटी और स्थानीय लोगों ने बराबनी थाने मे की है, मस्जिद कमिटी सहित स्थानीय लोगों ने अपनी शिकायत मे यह भी कहा है की उनके इलाके मे पिछले दो वर्षों से चोरी की घटनाएँ हो रही हैं, कभी किसी के घर से मोटर तो किसी के घर से ग्रेन्डर मशीन तो किसी के घर से मोबाईल तो किसी के घर से बर्तन चोरी हो जा रही है, पर चोरी करने वाले का पता नही चल पा रहा है, स्थानीय लोगों का मानना है की जिस तरह इलाके मे चोरी की घटना हो रही है, उससे यह प्रतीत हो रहा है की चोर इलाके का ही रहने वाला है, वह इस लिये की उसको मालूम होता है की कब किस घर मे लोग नही रहते, लोगों की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर वह बहोत ही असानी से चोरी की घटना को अंजाम दे देता है, लोगों ने यह भी कहा की इलाके मे कुछ जगह पर सिसिटीवी कैमरा लगा है, पर आज तक उस कैमरे मे चोर नही देखा गया, शायद उसको पता है की अगर वह सिसिटीवी कैमरे के सामने से गुजरता है तो उसका भेद खुल जाएगा और वह पुलिस के हत्थे चढ़ जाएगा, चोर अपनी इसी शातिराना अंदाज के कारन लोगों की नजर ही नही बल्कि पुलिस के सिकंजे से भी बचते रह रहा है

