बराकर मारवाड़ी विद्यालय मे इस वर्ष नही होगा 11वीं और 12वीं के छात्र- छात्राओं दाखिला…

बराकर मारवाड़ी विद्यालय मे इस वर्ष नही होगा 11वीं और 12वीं के छात्र- छात्राओं दाखिला…

सिक्षकों की कमी का हवाला देकर विद्यालय प्रबंधक ने चिपकाया नोटिस…

दाखिले के लिये दर बदर की ठोकरें खाने को मजबूर हुए कुलटी के सैकड़ों छात्र और छात्राएं…

कुलटी(KULTI): पश्चिम बंगाल मे माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का एक तरफ जहाँ परिणाम सामने आ गया है तो वहीं दूसरी ओर एक्जाम मे पास हुए तमाम छात्र और छात्राएं अपनी आगे की उच्च सिक्षा के लिये अपने -अपने इलाके के उच्च विद्यालयों व कॉलेजों मे दाखिले के लिये दौड़ भाग मे जुट गए हैं, इसी बिच आसनसोल के कुलटी विधानसभा इलाके मे स्थित बराकर श्री मारवाड़ी विद्यालय ने अपने विद्यालय मे एक नोटिस चिपका दिया है, जिस नोटिस मे उन्होने 11वीं और 12वीं के छात्र और छात्राओं के दाखिले को यह कहकर बंद कर दिया है की उनके विद्यालय मे सिक्षकों की कमी है, जिस कारन वह अपने विद्यालय मे 11वीं और 12वीं के छात्र और छात्राओं का दाखिला नही ले सकते, स्कुल प्रबंधक ने स्कुल के छात्र और छात्राओं को उनके वाट्सअप पर भी नोटिस भेजकर विद्यालय प्रबंधक द्वारा लिये गए इस फैसले के बारे मे बताया है, साथ मे उनकी सुविधा के लिये एक सुझाव भी दिया है, जिस सुझाव मे उन्होने बाहरी स्कूलों के साथ -साथ अपने विद्यालय से पास हुए माध्यमिक के छात्र और छात्राओं को ओपन यूनिवर्सिटी मे दाखिला लेने को कहा है, यह बताते हुए की जिन छात्र और छात्राओं को 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के लिये दूर जाने मे समस्या आ रही हो वह छात्र और छात्रा ओपन यूनिवर्सिटी मे दाखिला ले सकते हैं, इससे उनको घर मे रहकर पढ़ाई हो जाएगी और उनको एक्जाम के समय ही कॉलेज जाना होगा, विद्यालय प्रबंधक द्वारा चिपकाए गए इस नोटिस और सुझाव के बाद कुलटी विधानसभा इलाके के करीब 200 से ऊपर छात्र और छात्राएं हताश और परेशान हो गए हैं, विद्यालय के द्वारा लिये गए अचानक से इस फैसले के बाद उनके पास अब कोई रास्ता नही बचा है की वह क्या करें कहाँ जाए कहाँ दाखिला लें, वहीं इस मामले मे विद्यालय की सिक्षक इंचार्ज दिपिका राय ने कहा है की विद्यालय मे 36 सिक्षक होने चाहिए पर वर्तमान मे कुल 12 सिक्षक हैं, इसके अलावा विद्यालय मे स्टाफ की भी कमी है, जो अबतक पूरी नही हो पाई है, उन्होने यह भी कहा की विद्यालय मे सिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिये सिक्षा विभाग को लिखित आवेदन भी किये गए हैं, ऐसे मे जबतक विद्यालय मे सिक्षकों की कमी पूरी नही हो जाती तबतक विद्यालय मे 11वीं और 12वीं के छात्र और छात्राओं का दाखिला व उनको संभाल पाना बहोत मुश्किल काम है, इस मामले मे स्कुल प्रबंधक कमिटी सदस्य पवन सिंह ने फिलहाल कुछ भी कहने से मना कर दिया और खुदको कहीं बाहर होने की बात कहकर सोमवार को स्कुल मे मुलाक़ात करने की बात कही, वहीं विद्यालय प्रबंधक के इस रवैये व कुलटी विधानसभा इलाके के सैकड़ों छात्र और छात्राओं के पक्ष मे भाजपा के अल्पसंख्यक नेता जीशान कुरैशी खड़े हो गए और उनकी समस्याओं को देखते हुए उसके हल के लिये उन्होंने देश के राष्ट्रपति ही नही बल्कि देश के प्रधानमंत्री और पश्चिम बंगाल के राज्य्पाल सहित राज्य की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी व पश्चिम बर्धमान के जिला शासक को पत्र लिख दिया है, जिस पत्र मे उन्होंने कुलटी विधानसभा इलाके के सैकड़ों छात्र और छात्राओं के दर्द को बयां किया है और उन्होंने अपने पत्र के जरिए यह बताने का प्रयास किया है की कुलटी के रहने वाले सैकड़ों माध्यमिक पास कर चुके के छात्र और छात्राएं बराकर श्री मारवाड़ी विद्यालय मे दाखिले के लिये पहुँच रहे हैं पर विद्यालय प्रबंधक उनका दाखिला यह कहकर नही ले रहे हैं की विद्यालय मे सिक्षकों की भारी कमी है, जीशान ने विद्यालत मे सिक्षकों की उस कमी को पूरा करने की मांग भी की है, यह कहकर की अगर विद्यालय मे सिक्षकों की कमी पूरी हो जाती है तो कुलटी के सैकड़ों छात्र और छात्राओं का भविष्य बच जाएगा और वह विद्यालय मे अपनी आगे की सिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.

NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से अतीक रहमान की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *