कुलटी(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के जामुड़िया थाना अंतर्गत बोगरा चट्टी इलाके के रहने वाले प्रदीप ठाकुर के 6 वर्षीय बेटा अंकित ठाकुर पिछले कुछ दिनों पहले अपनी चार बड़ी बहनो के साथ झारखंड धनबाद जिले के चिरकुण्डा मे रह रहा था, शुक्रवार को अंकित के हाँथ से एक कांच का सामान गिरकर टूट गया, जिससे नाराज मामा ने अपने मासूम भांजे को खूब डांट और फटकार लगाई, मामा के डांट और फटकार सुन अंकित काफी डर गया और कुछ इस कदर भयभीत हो गया की वह खुदको अपने मामा के पास असुरक्षित समझने लगा, जिसके बाद उसने अपने माता पिता के पास जाने की ठान ली और वह अपने मामा के घर से अपने माता पिता के पास जाने के लिये पैदल ही निकल गया, चिरकुण्डा होते हुए अंकित बराकर नदी पुल पार कर गया, बराकर जाकर वह रास्ता भटक गया और भटकते -भटकते बराकर बस स्टेण्ड तक जा पहुँचा, बस स्टेण्ड पर लोगों की भीड़ देख कर वह और भी घबरा गया और बस स्टेण्ड के पास खड़े होकर रोने लगा और अपने माता पिता के पास पहुँचा देने के लिये लोगों से अपील करने लगा, बिलक -बिलक कर रो रहे अंकित को देख लोगों की भीड़ उमड़ गई, इसी बिच कुछ लोगों ने पत्रकारों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुँचे पत्रकारों ने मासूम बच्चे से उसके माता पिता के बारे मे पूछताछ की, बच्चे ने अपने पिता का नाम प्रदीप ठाकुर बताया साथ ही खुदको बोगरा चट्टी का रहने वाला बताया, उसने यह भी कहा की वह अपनी चार बहनो के साथ चिरकुण्डा मे अपने मामा के घर आया था, जहाँ उसके पिता खुद छोड़कर गए थे, पर उसके हाँथ से एक कांच का सामान गिरकर टूट गया जिसके बाद उसके मामा ने उसको खूब डांटा और घरे से चले जाने को कहा, जिसके बाद वह घर से निकल गया, बराकर के पत्रकारों ने घटना की जानकारी जामुड़िया, रानीगंज और आसनसोल के पत्रकारों को दी, जिसके बाद पत्रकारों ने मासूम अंकित के पिता प्रदीप ठाकुर से संपर्क साधा और उसे बुलाकर उसके मासूम बेटे से मिला दिया, प्रदीप ठाकुर ने अपने खोए हुए बेटे को पाकर पत्रकारों को खूब आभार प्रकट किया
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

