बरवाअड्डा में स्कूटी सवार से पांच लाख रुपये की छिनतई…

बरवाअड्डा में स्कूटी सवार से पांच लाख रुपये की छिनतई…

बरवाअड्डा(DHANBAD): थाना क्षेत्र के तुमादाहा गांव में शुक्रवार अपराह्न लगभग 3.45 बजे दो काले रंग की बाइकों पर सवार तीन अपराधियों ने स्कूटी सवार ग्रामीण गुलेन चंद्र मंडल (47) से पांच लाख रुपये छीन लिए और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर सीमा कुमारी व बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ कर पूरी जानकारी ली।

क्या है मामला

पीड़ित गुलेन चंद्र मंडल ने बताया कि वे अपनी इकलौती बेटी अनामिका उर्फ राखी की शादी (26 नवंबर 2025) के लिए खर्च जुटाने हेतु स्कूटी संख्या जेएच 10 बीक्यू 0313 से एसबीआई गोविंदपुर शाखा पहुंचे थे। वहां से उन्होंने पांच लाख रुपये निकाले और स्कूटी की डिक्की में रखकर घर लौट आए।

घर के दरवाजे पर स्कूटी खड़ी कर जैसे ही उन्होंने रुपये से भरा बैग निकाला और घर में प्रवेश करने लगे, तभी दो बाइकों पर आए तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। अपराधियों में से एक बाइक स्टार्ट कर इंतजार करता रहा, जबकि पीछे बैठा युवक उतरकर झपट्टा मारते हुए बैग छीनकर भाग निकला।

गोविंदपुर से कर रहे थे पीछा

मंडल ने बताया कि बैंक में पैसे निकालते समय दो युवक उन्हें घूर रहे थे, लेकिन वे सतर्क नहीं हो पाए। बाद में पता चला कि अपराधी गोविंदपुर से ही उनकी स्कूटी का पीछा कर रहे थे। घटना के दौरान एक अपराधी उनके घर के आगे बाइक पर बैठकर आसपास की गतिविधियों पर नजर रख रहा था, जबकि दो ने वारदात को अंजाम दिया।

गांव में दहशत, लोग स्तब्ध

घटना के बाद मंडल के चिल्लाने पर ‘पकड़ो-पकड़ो’ की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण, भाजपा नेता बलदेव महतो, मुखिया प्रतिनिधि सारथी मंडल सहित अन्य लोग मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। दिनदहाड़े गांव के अंदर हुई इस छिनतई से ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश व्याप्त है।

NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *