बनारस-सारनाथ वाया डोभी होकर बोधगया तक नई सड़क …

बनारस-सारनाथ वाया डोभी होकर बोधगया तक नई सड़क …

बोधगया(BODHGAYA): बिहार में भी सिक्स लेन व फोरलेन के बाद अब एक्सप्रेस वे बनने की शुरुआत हो चुकी है। जल्द ही बिहार की सड़कें अमेरिका की सड़कों जैसे गुणवत्तापूर्ण होगी। बौद्ध सर्किट में बनारस-सारनाथ वाया डोभी होकर बोधगया तक सड़क का निर्माण होगा। ये बातें केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बोधगया में कही। गडकरी ने बोधगया से बिहार में 3700 करोड़ की लागत से 6 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान अपने कार्यकाल में सड़कों की गुणवत्ता बेहतर करने व अधिक बनाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 50 लाख करोड़ का वे काम करवा चुके हैं। इसके पहले उन्होंने बिहार के लोगों के एक शहर से दूसरी शहर को जोड़ने के लिए नई योजनाओं की घोषणा की….

बिहार में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनेगा

गडकरी ने बिहार में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा की। उन्होंने पटना से बेतिया तक 7 हजार करोड़ की लागत से सड़क बनाने की घोषणा की। नितिन गडकरी ने बिहार के कई शहरों में आरओबी बनाने की घोषणा की। पटना, बोधगया में सड़क परियोजनाओं की घोषणा की। गया में बाइपास की घोषणा की। बनारस-सारनाथ वाया डोभी होकर बोधगया तक सड़क बनाने की घोषणा की।गया में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी।इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन व शिलान्यासगडकरी ने कहा कि एनएच 20 के बख्तियारपुर-रजौली खंड और रजौली से हल्दिया के मार्ग चौड़ीकरण से झारखंड और बिहार के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनमें नवादा शहर में वारिसलीगंज-नवादा रेल खंड पर आरओबी के तहत 174 करोड़ से 1.1 किमी आरओबी का निर्माण। इसके साथ 163 करोड़ से 19 किमी चाकंद-गया शहर से दोमुहान तक 4 लेन सड़क चौड़ीकरण करना। इससे गया शहर में यातायात संचालन सुगम बनाने और जाम से मुक्ति मिलेगी। 108 करोड़ से 7.5 किमी मुथेर-जहानाबाद मोड़ से गोल बगीचा 4 लेन सड़क चौड़ीकरण का शिलान्यास किया गया..

NEWSANP के लिए बोधगया से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *