झरिया(JHARIA):धनसार थाना क्षेत्र के बजाज ऑटो शोरूम में मंगलवार की अहले सुबह अचानक से आग लग गई। जिससे शो रुम के केबिन सहित आधा दर्जन ऑटो धू-धूकर जल गईं। जिससे शोरूम के मालिक को लाखों का नुकसान पहुंचा है। आस पास के लोगों ने बताया कि अचानक शो रुम से धुंआ निकलने लगा। जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया था। इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। जब तक वह यहां पहुंचे, तब तक भयावह रूप से आग लग चुकी थी। इस घटना में केबिन सहित आधा दर्जन ऑटो जली है। उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचकर शो रुम में लगी आग पर घंटों प्रयास के बाद काबू पाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि धनसार थाना प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय के तत्पर से फायर ब्रिगेड को सुचना पर माईंश रेस्क्यू टीम और झारखंड फायर ब्रिगेड की तीन दमकल टीम पहुंच कर आग पर पाया काबू। नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट