रांची(RANCHI): राजधानी रांची के चान्हो थाना क्षेत्र में सात साल की एक मासूम बच्ची की हत्या और फिर उसके बेजान शरीर के साथ रेप की वारदात ने खून के रिश्ते और मानवता दोनों को शर्मसार कर दिया है। बीते मंगलवार को सरहुल का मेला दिखाने के बहाने उसका एक रिश्तेदार ही बच्ची को अपने साथ ले गया। इसके बाद एक सुनसान जगह पर बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश करने लगा। नाकाम होने पर रिश्तेदार ने बच्ची का गला घोंट कर उसे मार डाला। मरी बच्ची के साथ उसने दुष्कर्म किया। यहां याद दिला दें कि बच्ची की लाश बीते बुधवार को एक खेत में मिली। बच्ची की हत्या पर ग्रामीणों का गुस्सा उबाल पर आ गया।
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट

