महुदा(MAHUDA): यह घटना बीती रात महुदा बस्ती मिस्त्री टोला का है। भाटडीह ओ पी अंतर्गत महुदा बस्ती मे संचालित बकरी फार्म मे देर रात बकरी चोरी कारने आये चोरो की तस्वीर सी सी टी वी मे कैद हो गया,
फुटेज देखते ही फार्म संचालक ने तुरंत भाटडीह पुलिस को सूचना दी एंव आस पास के लोगो को भी सुचना दी गयी,
होहल्ला होने के कारण बकरी चोर भाग निकले लेकिन बलेरो गाड़ी चालक सहित पकड़ा गया। पूरी घटना की लिखित सूचना भाटडीह ओ पी को दी गयी है। चालक ने कई लोगो का नाम भी बताया है। भाटडीह ओ पी प्रभारी ने बताया की लिखित शिकायत मिली है इस पर कारवाई की जा रही है।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..