बंगाल मे फिर गैंग रेप, अपने प्रेमी के साथ किस डे मनाने गई प्रेमिका के साथ प्रेमी के दोस्तों ने मिलकर बनाया अपने हवस का शिकार…

बंगाल मे फिर गैंग रेप, अपने प्रेमी के साथ किस डे मनाने गई प्रेमिका के साथ प्रेमी के दोस्तों ने मिलकर बनाया अपने हवस का शिकार…

आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर सड़क से लेकर अस्पताल तक भाजपा का प्रदर्शन…

आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल आसनसोल के हीरापुर थाना अंतर्गत नर्सिंग बाँध इलाके की रहने वाली एक कॉलेज छात्रा के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है की कॉलेज छात्रा अपने मामा के तीन बेटियों के साथ 13 फरवरी को बांकूड़ा जिले के बिहारी नाथ टेम्पल घूमने के बहाने गई थी, जहाँ छात्रा का प्रेमी भी अपने तीन दोस्तों के साथ पहले से ही पहुँचा हुआ था, बताया यह भी जा रहा है की छात्रा अपनी बहनो के साथ बिहारी नाथ टेम्पल घूमने के बहाने किस डे मनाने गई थी, जहाँ उन्होंने एक लॉज भी पहले से बुक कर के रखा था, ऐसे मे उस लॉज मे उनके बिच क्या हुआ क्या नही यह अबतक रहस्य बना हुआ है, पर छात्रा के परिजनों द्वारा 13 फरवरी को देर रात ही आसनसोल के महिला थाना मे छात्रा के साथ गैंग रेप होने की शिकायत दी गई थी जिस शिकायत मे इस्माइल प्रेम नगर के रहने वाले रोहित राय, चंदन यादव, अभिषेक बर्नावाल, और आकाश बिन्द को आरोपी बनाया गया है, थाने मे शिकायत देने के बाद पीड़ित परिवार पीड़ित छात्रा की बेहतर इलाज के लिये दुर्गापुर ईएसआई अस्पताल लेकर चले गए.

जहाँ छात्रा की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है, ऐसे मे सही समय पर आरोपियों के ऊपर कार्रवाई नही होने के कारण आरोपी फरार होने मे कामयाब हो गए, वहीं पुलिस ने 14 फरवरी यानि के वेलेंटाइनडे के दिन मामले को संज्ञान मे लिया और महिला थाने मे मामला दर्ज कर लिया और मामले की जाँच शुरू कर दी इसी जाँच के बिच जब 48 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी आरोपी की गिरफ़्तारी नही हुई तो मामले को लेकर आरोपियों की गिरफ़्तारी और पीड़िता से मिलने की मांग को लेकर भाजपा के दो विधायक अस्पताल से लेकर सड़क तक प्रदर्शन करने उतर गए एक तरफ जहाँ दुर्गापुर के ईएसआई अस्पताल मे पीड़िता से मिलने भाजपा विधायक लखन घरुई पहुँच गई और जब उनको पीड़िता से अस्पताल मे मिलने नही दिया गया तो वह अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करने लगे तो वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायका अग्निमित्रा पॉल आसनसोल भगत सिंह मोड़ स्थित पुलिस लाईन मे सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगी और आरोपियों को जल्द से जल्द गिराफ़तार करने की मांग करने लगी इस बिच पुलिस और भाजपा विधायकों के बिच कहा सुनी भी हुई,इस बिच भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा की बंगाल मे हर रोज रेप की घटना हो रही है, बार -बार हो रही है, पश्चिम बंगाल की हर वर्ग की महिलाओं के साथ गैंग रेप किया जा रहा है, आसनसोल हीरापुर थाना अंतर्गत नर्सिंग बाँध इलाके की रहने वाली छात्रा के साथ भी गैंग रेप हुई है, जब थाना मे घटना की जानकारी लेने के लिये पुलिस अधिकारीयों से पूछा जा रहा है तो पुलिस अधिकारी विधायक से झूठ बोल रहे हैं बोल रहे हैं कुछ नही हुआ है..

पुलिस बालू का पैसा, कोयला का पैसा, गाय का पैसा वसूलने मे लगी है, उनको आसनसोल मे घटी इतनी बड़ी घटना की जानकारी नही है, तो अखिरकार इनको क्या जानकारी है, उन्होने यह भी कहा की महिला थाना ने मामला दर्ज किया है, पर गिराफतारी एक भी नही हुई है, ऐसे मे पुलिस यह बताए की वह आरोपियों की कबतक गिरफ़्तारी करेगी तभी वह सड़क खाली करेंगे अन्यथा उनका यह आंदोलन यूँ ही जारी रहेगा.

NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *