कोलकाता(KOLKATA):पश्चिम बंगाल दक्षिण परगना के जयनगर कुलतोली इलाके मे एक दस वर्षीय मासूम नाबालिक छात्रा के साथ हुई रेप और हत्या की घटना सामने आने के बाद भाजपा ने राज्य की महिला सुरक्षा और क़ानून वेवस्था के खिलाफ सवाल उठाकर शनिवार को पुरे राज्य भर मे प्रतिवाद रैली निकालने का आह्वान किया है,
भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृषनेन्दु मुखर्जी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा की शुक्रवार को महेश बाड़ी बागान इलाके से ट्यूशन पढ़कर दुकान मे अपने पिता से मिलकर अपने घर वापस जा रही थी तभी वह अचानक से रहाशयमय ढंग से गायब हो गई, छात्रा के परिजनों ने उसे काफी ढूँढा पर छात्रा कहीं नही मिली सुबह करीब तीन बजे छात्रा का शव इलाके के ही एक तालाब के पास स्थित झाड़ियों मे बरामद हुआ, जिसके बाद छात्रा का शव देख इलाके के लोग गुस्से से अपना आपा खो दीये और उन्होने इलाके मे स्थित महेश बाड़ी पुलिस फाड़ी मे जमकर तोड़फोड़ की थाने मे आग तक लगा दिया, साथ ही पत्थर बाजी भी की वहीं पुलिस ने उत्तेजित भीड़ को नियंत्रण करने के लिये प्रदर्शन कारीयों पर लाठी चार्ज भी किया, साथ ही कुछ लोगों को अपने हिरासत मे भी लिया.
कृष्णनेंदू मुख़र्जी ने कहा की एक तरह बंगाल मे माँ दुर्गा की पूजा याचना चल रही दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है, ऐसे मे देवी पूजा दौरान देवी रूपी एक मासूम छात्रा के साथ जघन्य अपराध की घटना को अंजाम दिया गया है, जिस घटना का वह काफी निंदा करते हैं, साथ ही उन्होने राज्य मे महिला सुरक्षा के ऊपर सवाल उठाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को अविलम्ब स्तीफा देने की मांग भी किया.
हम बताते चलें की जयनगर के महेश बाड़ी इलाके मे हुई नाबालिक छात्रा के साथ रेप और हत्या की घटना को लेकर अब भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जिसको देखते हुए मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की गई है.
NEWSANP के लिए कोलकाता से अमर देव पासवान की रिपोर्ट