बिक रही मोदी के मुखौटे से लेकर केजीएफ की हथोड़ी और पुष्पा 2 की कुल्हाड़ी वाली पिचकारी…
आसनसोल(ASANSOL): रंग और गुलालों का त्योहार होली पश्चिम बंगाल के बाजारों को मोदी का रूप दे चूकी है इसके अलावा बाजारों मे फ़िल्मी रंग भी पूरी तरह चढ़ चूका है, यही कारण है की बाजारों मे हर तरफ मोदी का मुखौटा तो बिक ही रहा है, साथ मे अगर हम बात करें पिचकारीयों की तो बाजार मे केजीएफ का हथोड़ा और पुष्पा 2 वाली पिचकारी भी भारी पैमाने पर बिक रही है, इसके अलावा मोदी और ममता वाली भी पिचकारी ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने मे कोई कसर नही छोड़ रही, जिन पिचकारीयों की की भारी डिमांड हो चुकी है, लोग बहोत ही पसंद से मोदी का मुखौटा और केजीएफ का हथोड़ा और पुष्पा 2 वाली पिचकारी खरीद रहे हैं, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से लेकर हावड़ा, हुगली, पुरुलिया, बांकूड़ा, बिरभूम, आसनसोल सहित राज्य के तमाम जिलों मे लगे होली के बाजार मोदी के मुखौटे और केजीएफ का हथोड़ा और पुष्पा 2 वाली पिचकारी सहित मोदी और ममता वाली पिचकारी से भरे पड़े हैं, जो होली बाजार को एक अलग रूप दे रहे हैं, जो लोगों को इस वर्ष होली के त्योहार मे राजनीती रंग ही नही बल्कि फ़िल्मी रंगों पूरी तरह रंग देंगे, आसनसोल का होली का बाजार भी कुछ इसी रंगों मे रंगा हुआ है, होली के लिये रंग और गुलालों की खरीदारी करने आने वाले ग्राहक होली के बाजार मे छाए राजनीती और फ़िल्मी कॉकटल को देख काफी हैरान हैं, वह कह रहे हैं की उन्होंने यह कभी सोंचा भी नही था की इस वर्ष होली का बाजार कुछ इस तरह मजेदार होगा, उन्होंने बाजार मे बिक रहे इस तरह के अनोखे पिचकारीयों की खरीदारी तो की ही साथ मे मोदी का मुखौटा भी ख़रीदा और चले गए, वहीं दुकानदार ने कहा वह हर वर्ष होली के त्योहार पर बाजार मे कुछ अनोखा बेचना चाहते हैं, इस बार भी बाजार मे सबकुछ अनोखा आया है, जिसकी भारी डिमांड है उनके पास उतना माल उपलब्ध नही है की वह अपने ग्राहकों को दे सकें उनके पास जितना माल नही उससे ज्यादा ऑर्डर आ रहा है.
NEWSANP के लिए आसनसोल से अतीक रहमान की रिपोर्ट