आसनसोल(ASANSOL): पश्चिम बंगाल बराबनी विधानसभा के नुनी ग्राम पंचायत इलाके मे स्थित माँ दुर्गा के एक प्राचीन मंदिर मे बनी माँ दुर्गा की बेदी पर एक दो नही बल्कि लाल सिंदूर से सने पाँच पद्द चिन्ह पाया गया है, जिसको देख पूरा इलाका भक्तिमय हो चूका है, लोग इस पद्द चिन्ह को माँ दुर्गा के पद्द चिन्ह मान रहे हैं, उनकी अगर माने तो माँ दुर्गा इलाके के इस प्राचीन मंदिर मे विराजमान हुई है, उनका यह भी मानना है की उनके इलाके मे स्थित यह प्राचीन मंदिर काफी जागृत है, इस मंदिर मे माँ की अराधना करने वाला हर भक्त की मन चाही मनोकामना पूर्ण होती है, यहीं कारन है की बराबनी के अलावा आसनसोल, बर्णपुर, कुलटी, रानीगंज, जामुड़िया सहित जिले के कई अन्य इलाकों के लोगों की आस्था इस प्राचीन मंदिर मे विराजमान माँ दुर्गा के साथ जुड़ी है, इसके अलावा लोगों ने यह भी कहा की नवरात्र के समय इलाके की एक बच्ची को भी माँ दुर्गा ने साक्षात दर्शन दिया था, जो घटना इलाके मे काफी चर्चा का विषय बन चूका था, इलाके के लोगों के बिच चल रही माँ भगवती की इलाके की उस बच्ची को साक्षात दर्शन देने की चर्चा अभी पूरी तरह ख़त्म भी नही हुई थी की मंदिर मे पाए गए माँ दुर्गा के पाँच पद्द चिन्ह ने आसनसोल ही नही बल्कि पुरे राज्य के लोगों के बिच भक्त और भगवान के बिच बने अटूट रिश्ते के अलावा धर्म और आस्था की दीवार को भी बेहद मजबूत कर दिया है, जिसे लोग चमत्कार के रूप मे तो देख ही रहे हैं, साथ ही इलाके मे घटी इस घटना को दुर्लभ, अद्भुत और अकल्पनीय भी मान रहे हैं, वहीं इस मंदिर के पुरोहित दीनानाथ मिश्रा की अगर माने तो मंदिर मे उठे पद्द चिन्ह को उनके इलाके के ही एक बुजुर्ग महिला ने देखा था, जब वह मंदिर मे हर रोज की तरह आज भी माँ दुर्गा की पूजा करने आई थी, पुरोहित की अगर माने तो हर रोज सुबह मंदिर को धोया जाता है, जिसके बाद मंदिर मे लोग आते हैं और पूजा करते हैं, सुबह भी मंदिर अच्छे से धोया गया था, जिसके बाद मंदिर मे बुजुर्ग महिला पूजा करने आई और उस महिला ने मंदिर मे प्रवेश करते ही पद्द चिन्ह को देख मंदिर के आसपास मौजूद माँ के अन्य भक्तों को बुलाई, जिसके बाद माँ की बेदी पर उभरे पांचो पद्द चिन्ह को देख हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई, हर कोई हैरान हो गया और फिर सुबह से ही माँ दुर्गा की मंदिर मे पूजा याचना चल रही है, माँ दुर्गा के पैरों के दर्शन और उनका आशीर्वाद पाने के लिये भक्तों की लम्बी कतारें लगी हुई है, जो शाम ढल जाने के बाद भी ख़त्म नही हुई है और भी बढ़ते जा रही है, वहीं मंदिर परिषर मे माँ के दर्शन के लिये जुट रही भक्तों की भीड़ को देखते हुए कन्यापुर पुलिस फाड़ी द्वारा सिविक वोलेंटियर की भी तैनाती कर दी गई है, वह इस लिये की मंदिर परिषर मे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घट सके.
NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

