कार्यक्रम में पुराण साल का विदाई और नए साल का आगमन का खुशी का आनंद उठाये सभी उम्र के सदस्य गण..
धनबाद(DHANBAD): धनबाद हर साल के भाती इस साल भी बंगाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज मैथन में बन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कमेटी के सदस्य ने भाग लिया इस कार्यक्रम में सभी उम्र के महिला और पुरुष सदस्य उपस्थित थे इस बन भोज कार्यक्रम में सुबह दोपहर का कई तरह का लाजवाब पकवान बनाया गया..
कार्यक्रम में खाने और नाश्ता के अलावा कई छोटे-छोटे कार्यक्रम किया गया जिसमें नित्य, कविता, अंताक्षरी और गीत शामिल था पुराना साल का विदाई और नया साल का आगमन का खुशी हर सदस्य के चेहरे पर दिख रहा था..
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट