फ्लॉप होने के कगार पर पहुंची सलमान खान की सिकंदर, 5वें दिन की कमाई करेगी हैरान…

फ्लॉप होने के कगार पर पहुंची सलमान खान की सिकंदर, 5वें दिन की कमाई करेगी हैरान…

सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर का बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस हर दिन के साथ गिरता ही जा रहा है. 30 मार्च को रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर की कमाई में गिरावट आ रही है. कई शहरों में न के बराबर दर्शक पहुंच रहे हैं. यही गति रही तो यह फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाएगा. आइये जानते हैं पांचवें दिन इसने कितनी कमाई की.

सलमान खान की एक्शन एंटरटेनर सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. ए आर. मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित फिल्म के कलेक्शन में हर दिन के साथ गिरावट देखी जा रही है. दर्शक मूवी में न के बराबर रूचि ले रहे हैं. जहां चौथे दिन एक्शन थ्रिलर की कमाई गिरकर 9.75 करोड़ पर आ गई थी. वहीं पांचवें दिन इसकी हालत और टाइट हो गई.

सिकंदर ने पांचवें दिन कमाए इतने करोड़
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, सिकंदर ने पांचवें दिन महज 2.52 करोड़ की कमाई की, जो उम्मीद से काफी कम है. फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 86.77 करोड़ हो गया है. ओपनिंग डे पर इसने 26 करोड़ कमाए थे. दूसरे, तीसरे और चौथे दिन एक्शन एंटरटेनर का कलेक्शन 29 करोड़, 19.5 और 9.75 करोड़ रहा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्शन एंटरटेनर का बजट 200 करोड़ रुपये के करीब है. अगर इसी गति में मूवी चलती रही तो या फ्लॉप हो जाएगी.

NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *