फ्लाइट के सफर में लगेज को लेकर पॉलिसी में बदलाव किया गया है। अब फ्लाइट के अंदर एक ही हैंडबैग या केबिन बैग ले जाने की इजाजत मिलेगी। यह नया नियम डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट दोनों पर लागू होगा। एक से ज्यादा बैग ले जाने पर चेक इन कराना होगा। एयर इंडिया के मुसाफिर प्रीमियम इकोनामी और इकोनॉमी क्लास में 7 किलोग्राम तक के वजन का हैंडबैग ले जा सकते हैं..
वहीं फर्स्ट क्लास और बिजनेस क्लास के पैसेंजर 10 किलोग्राम तक का बैग ले जा सकते हैं। वहीं, लेडिज बैग या लैपटॉप बैग ले जाने की छूट रहेगी। हैंडबैग का वजन तय सीमा से अधिक हुआ तो एक्स्ट्रा शुल्क देना होगा। घरेलू उड़ान के लिये यात्री 15 किलोग्राम तक बैगेज चेकिंग के लिये ले जा सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिये चेकिंग बैगेज डेस्टिनेशन के आधार पर अलग-अलग होगा। तय सीमा से अधिक बैगेज ले जाने पर एक्स्ट्रा शुल्क देना होगा। यह बदलाव नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की पहल पर हुआ है..
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

