धनबाद(DHANBAD): आज दिनांक 18/10/2024 को फ़ेडरेशन ऑफ़ धनबाद जिला चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के साथ प्रशासक सह नगर आयुक्त रविराज शर्मा जी,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, DPM JSLPS धनबाद शैलेश रंजन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक माडा ऑफिस के सभागार में आगामी चुनाव में मतदाता जागरूकता एवं वोटिंग परसेंटज बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई .
सभी व्यपारी पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त को अस्वस्थ किया कि पिछले लोक सभा चुनाव में चेम्बर कि जो भागीदारी हुई थी उससे भी बढ़कर इस बार सभी के सहयोग से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जाएगी ..
आज व्यपारिओं ने ऐट लेन रोड पर स्ट्रीट लाइट एवं C. C. T. V कैमरा का भी मुद्दा उठाया जिसपर नगर आयुक्त ने साकारात्मक पहल का आश्वासन देते हुए बताया कि चुनाव के बाद DMFT फण्ड से 200 करोड़ के लागत से CCTV एवं पार्किंग लाइट लगाया जाएगा l
आज कि बैठक में जिला महासचिव अजय नारायण लाल, वरिय उपध्यक्ष दीपक कुमार दीपू, वरीय उपाध्यक्ष प्रदीप सिँह, वरीय उपाध्यक्ष हिरा शर्मा, मनोरंजन सिंह, देवाशीष पाल, कौशल सिंह, श्रवण सिन्हा, मनीष रंजन, कमलेश त्रिवेदी, अजय वर्मा, राजेश वर्मन, विद्या नंद ठाकुर, दिनेश मण्डल, राजेश सिंह के साथ दर्जनों चेम्बर पदाधिकारी उपस्थित थे..
NEWSANP के लिए धनबाद से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट