आसनसोल(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल आसनसोल साऊथ थाना अंतर्गत राहालेन स्थित फुटपाथ दुकानो मे सुबह करीबन 6 बजकर 10 मिनट पर अचानक से लगी आग के बाद पुरे इलाके मे अफरा तफरी का माहौल छा गया, आनन -फ़ानन मे स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग और आसनसोल साऊथ थाना पुलिस को दी जिसके बाद दमकल की एक इंजन मौके पर पहुँची और आग पर घंटों मसक्क़त के बाद काबू पाया, पर इस अग्निकांड मे करीब 6 से भी ज्यादा फुटपाथ की दुकाने जलकर पूरी तरह ख़ाक हो गई है, जिन दुकानों मे कुछ कपड़े तो कुछ मोबाइल के दुकान थे, इन दुकानों मे लगी आग से दुकानदारों का लाखों का नुकसान हुआ है, दुकानदारों का कहना है की वह इधर -उधर से उधार और कर्ज लेकर फुटपाथ पर दुकान कर रोजगार कर रहे थे और अपना व अपने परिवार का भारणपोषण कर रहे थे, ऐसे मे उनका दुकान मे आग लगना और उनकी दुकान मे रखी तमाम जमा पूंजी आग मे जलकर ख़ाक होना उनके ऊपर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, उनका कहना है की जहाँ उनका दुकान है वहाँ बगल मे एक ट्रांसफार्मर है, जिस ट्रांसफार्मर मे आए दिन ब्लास्ट होता है, उसमे से चिंगारीयां नकलती है, पर उसपर बिजली विभाग का ध्यान नही जाता ऐसे मे वहाँ से गुजरने वाले लोगों के ऊपर भी हमेशा खतरा बना रहता है, जिस खतरे को झेलते हुए वहाँ के कई दुकानदार मज़बूरी मे अपना रोजगार करते हैं और अपना पेट चलाते हैं, सोमवार सुबह भी ट्रांसफार्मर मे ब्लास्ट हुआ, ट्रांसफार्मर से चिंगारीयां निकली और उन चिंगारीयों ने ट्रांसफार्मर के बगल मे मौजूद कई दुकानों को अपने चपेट मे ले लिये, दुकानदार ने कहा की कुछ नही बचा उनका सबकुछ आग मे जलकर ख़ाक हो गया, वह कहीं के नही रहे, दुकानदारों ने जिला प्रशासन और आसनसोल नगर निगम सहित राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है और इस अग्निकांड मे हुई नुकसान का खतीपुरण देकर उनको आर्थिक सहायता करने की मांग की है.
NEWSANP के लिए आसनसोल से सुनील सिंह की रिपोर्ट…