बिहार(BIHAR): कई दिनों की कोल्ड डे और घने कोहरे की मार के बाद जैसे ही चटक धूप निकली, लोगों ने राहत की सांस ली है। दिन में धूप ने सर्दी की धार को काफी हद तक कमजोर कर दिया है और बाजारों से लेकर पार्क तक रौनक लौट आई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ फिलहाल कमजोर पड़ा है, इसी वजह से तापमान स्थिर बना हुआ है और कोहरे में भी कमी आई है।
IMD का कहना है कि 23 जनवरी तक मौसम शुष्क और सामान्य रहने की संभावना है, हालांकि उत्तर बिहार के कुछ जिलों में सुबह के वक्त हल्का से मध्यम कुहासा बना रह सकता है। फिलहाल दिन का तापमान 20 से 25 डिग्री के बीच है, जबकि रात में पारा 6 से 12 डिग्री तक गिर रहा है। यानी दिन में धूप राहत दे रही है, लेकिन रात होते ही ठंड फिर से चुभने लगती है। बीते 24 घंटे में राज्य के 20 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। सबौर में सबसे कम 5.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ, जबकि गया, औरंगाबाद, बक्सर, समस्तीपुर और वैशाली जैसे जिलों में भी कड़ाके की ठंड बनी हुई है।
फिर पलटेगा मौसम का मिजाज
20–21 जनवरी को फिर बदलेगा मौसम। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से बिहार में बारिश हो सकती है और ठंड एक बार फिर बढ़ेगी। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों तक पहुंचने के संकेत हैं। राजधानी पटना में सुबह हल्का कोहरा रहेगा, दिन में धूप से थोड़ी गर्माहट मिलेगी, लेकिन रात में ठंड बरकरार रहेगी।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

