भाजपा बौखलाहट में बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है — स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का कड़ा पलटवार
झारखंड(JHARKHAND): झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भाजपा द्वारा उनके वक्तव्यों को गलत संदर्भ में प्रस्तुत किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा बेबुनियाद आरोपों और झूठी व्याख्याओं के सहारे राजनीति करना चाहती है, लेकिन झारखंड की जनता सब जानती है और सच के साथ खड़ी है।
“मैंने फर्जी BLO पर बात की थी, भाजपा उसे तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है”
मंत्री ने स्पष्ट किया कि उन्होंने केवल इतना कहा था कि कुछ फर्जी लोग नकली BLO बनकर ग्रामीणों को डराने, धमकाने और पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि जामताड़ा साइबर फ्रॉड प्रभावित जिला है, यह जगजाहिर है।ग्रामीणों ने शिकायत की कि कुछ संदिग्ध लोग “नाम काटने” का डर दिखाकर पैसे मांग रहे हैं।पूर्व में भी मुझे ऐसी कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिन्हें मैंने जामताड़ा उपायुक्त के संज्ञान में दिया था और इस पर विशेष निगरानी रखने का अनुरोध किया था।”
इसी संदर्भ में उन्होंने कहा था कि ऐसे फर्जी लोगों को ग्रामीण पकड़ कर रखें और तुरंत सूचना दें।
डॉ. अंसारी ने कहा की “BLO हमारे सम्मानित अधिकारी हैं, निर्वाचन आयोग का हिस्सा हैं। उनकी जगह कोई फर्जी व्यक्ति नहीं ले सकता। मैंने BLO पर नहीं, फ़र्ज़ी ब्लॉकिंग करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।”
मंत्री ने दोहराया कि उनका उद्देश्य साफ था की चुनाव आयोग निष्पक्षता से प्रक्रिया चलाए ताकि किसी गरीब, वंचित या आम नागरिक का नाम अवैध रूप से न हटाया जाए।
भाजपा मुद्दा-विहीन हो चुकी है — ‘इरफान फोबिया’ से ग्रसित: मंत्री
भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए डॉ. अंसारी ने कहा की “भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। वे मुद्दा-विहीन पार्टी बन चुके हैं।
उनको दिन-रात ‘इरफान फोबिया’ हो गया है।उन्हें सोते-जागते हर जगह इरफान अंसारी ही नजर आता है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनावों के दौरान भी उनके बयानों को तोड़-मरोड़ कर जनता के सामने रखती रही, लेकिन “जनता ने भाजपा के इन सस्ते हथकंडों को पूरी तरह खारिज कर दिया।”
“भाजपा सच से भाग रही है—अगर मुद्दे नहीं हैं तो मुझसे मांग लें”
अंत में मंत्री ने तीखे शब्दों में कहा की “भाजपा के कारनामे पूरे राज्य में जगजाहिर हैं।अगर भाजपा के पास मुद्दे नहीं बचे हैं, तो वे मुझसे संपर्क करें।मैं उन्हें मुद्दे दे दूँगा।
मेरे बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कोशिश बंद करें और सच्चाई का सामना करें।”
Indian National Congress – Jharkhand Hemant Soren K.C. Venugopal Indian National Congress BJP Jharkhand Rajesh Kachhap Keshav Mahto Imran Pratapgarhi Bhanu Pratap Shahi All India Mahila Congress Radha Krishana Kishore Election Commission of India
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

