कोलकाता(KOLKATA): फर्जी नौकरी मामले मे हुई आर्थिक लेनदेन मे दिल्ली से कोलकाता पहुँची ED की स्पेशल टीम ने कोलकाता के ईडी टीम और केंद्रीय बलों के साथ गुरुवार को कोलकाता में सॉल्टलेक सेक्टर 5 स्थित I-PAC के कार्यालय से लेकर आईपैक के मौजूदा डायरेक्टर प्रतिक जैन के घर पर छापेमारी की है, रेड वाली जगह पर खुद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंच गई हैं, ममता ने दावा किया कि यह छापा तृणमूल कांग्रेस के आईटी सेल पर पड़ा और उसे निशाना बनाया गया। ममता ने कहा, ‘क्या ED, अमित शाह की ड्यूटी है कि वे पार्टी की हार्ड डिस्क, कैंडिडेट लिस्ट इकट्ठा करें?… शरारती गृह मंत्री जो देश की रक्षा नहीं कर सकता और मेरी पार्टी के सारे दस्तावेज ले जा रहा है। अगर मैं BJP पार्टी ऑफिस पर रेड करूं तो क्या नतीजा होगा? एक तरफ, वे पश्चिम बंगाल में SIR करके सभी वोटर्स के नाम डिलीट कर रहे हैं…चुनावों की वजह से, वे मेरी पार्टी के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।
NEWSANP के लिए अतिक रहमान की रिपोर्ट

