धनबाद(KATRAS): पुराने मामले मे फरार वारंटी बरोरा पंचायत के पूर्व मुखिया महेन्द्र चौहान व उन्के पुत्र अभिषेक चौहान के आवास पर बरोरा पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार। बताया जाता है की 2022 मे मुराईडीह कोलडंप पर लोकलसेल से कोयला उठाव को लेकर सिंडीकेट समर्थक व सिंडीकेट विरोधी डीओ होल्डर कन्हाई चौहान के समर्थको के बीच उत्पन्न विवाद मे गोली-बम चलने पर बरोरा पुलिस ने मामला दर्ज कर करवाई की थी उसी मामले मे बरोरा पंचायत के पूर्व मुखिया महेन्द्र चौहान व उन्के पुत्र अभिषेक चौहान तथा बरोरा न्यू क्वाटर निवासी चंदन चौहान के घर पर बरोरा पुलिस ने इश्तेहार चिपकाये..
इनके खिलाफ बरोरा थाना में कांड संख्या 63 /22 मारपीट रंगदारी तथा गोली एवं बम चलाने के आरोप में मामला दर्ज है। यदि 30 नवंबर तक न्यालय में आत्मसमर्पण नहीं करते है तो न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की करवाई की जाएगी..
NEWSANP के लिए कतरास से सत्येन्द्र की रिपोर्ट

