
बीरभूम(WEST BENGAL): पश्चिम बंगाल बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना इलाके के रामपुरहाट दुमका सड़क मार्ग के बन हाट ग्राम के पास हाजरा कोला तालाब के पास गुरुवार को झाड़ियों में छिपा कर रखा गया एक ड्रम में भर्ती करीब दस सॉकेट बम पुलिस ने उद्धार किया है. घटना स्थल को पुलिस ने घेरा बंदी कर दी है. बम निरोधक दस्ते को भी सूचना दे दी गई है. एक बार जिले में बमों के मिलने की घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में दहशत है. पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है. इन बमों को किसने और किस उद्देश्य से यहां छिपाकर रखा था इन सब विषयों को लेकर भी पुलिस जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह खेत में जाने के दौरान ही तालाब के पास मौजूद झाड़ियों में यह ड्रम देखा गया. बम होने के संदेह के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने आकर देखा तो उक्त ड्रम में करीब दस सॉकेट बम रखा हुआ है.
NEWSANP के लिए पश्चिम बंगाल से अतीक रहमान की रिपोर्ट

