कुल्टी(KULTI): पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिले के नीतूड़िया थाना अंतर्गत परबेलिया कोलियरी मे बुधवार को यूनियन के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर राकेश कुमार के अध्यक्षता मे समाजवादी विचारक व चिंतक के साथ -साथ केएमसी और केएसएस के संस्थापक रह चुके स्वर्गीय प्रोफ़ेसर विनय कुमार की पुण्यतिथि पर स्मृति सभा का आयोजन किया गया..
जिस स्मृति सभा मे यूनियन के सदस्य आरके त्रिपाठी, लाल सोनी, अपराजित बैनर्जी, कुलदीप महतो, बोधनारायण सिंह, अशोक बैनर्जी, राधेश्याम साव, राजबली पासवान, चंगेज खान, एस पी चौहान, इंद्रदेव महतो, बिनोद गिरी, उपेंद्र पासवान सहित कई अन्य गणमान्य सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे, यहीं नही इस दौरान तमाम सदस्यों ने प्रोफेसर विनय कुमार के फोटो पर पुष्प अर्पित कर उनको भावबीन श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही उनकी जिवंत काल के दौरान राजनितिक व ट्रेडयूनियन मे दीये गए सेवा और संघर्षों को बारी -बारी कर एक दूसरे के बिच रखा..
NEWSANP के लिए कुल्टी से अमरदेव की रिपोर्ट

