
पाकुड़(PAKUD): पाकुड़ पुलिस द्वारा शुरू किए गए प्रोजेक्ट डिवाइस ने उन मोबाइल धारकों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी है, जिनके मोबाइल चोरी या गुम हो गए थे। इस सराहनीय पहल के तहत एसपी निधि द्विवेदी ने 5 मोबाइल धारकों को उनके गुम व चोरी हुए मोबाइल फोन सौंपे।
एसपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रफीकुल शेख, सनित कुमार डे, दिनेश प्रमाणिक, मैनक भट्टाचार्य एवं कामेश साहा को उनके मोबाइल वापस किए गया. एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि जिले में चोरी एवं गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी कर उन्हें उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट डिवाइस की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि नए साल के पहले सप्ताह में ही पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र से पांच गुम व चोरी हुए मोबाइल बरामद किए गए हैं।
एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले समय में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में प्रोजेक्ट डिवाइस के तहत अभियान चलाकर चोरी एवं गुमशुदा मोबाइल बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को सौंपा जाएगा।
NEWSANP के लिए पाकुड़ से जयदेव कुमार की रिपोर्ट

