कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 68 स्थित कुलटी के मनबड़िया इलाके मे प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस मे कुछ इस कदर भीड़ गए की मनबड़िया इलाका देखते ही देखते रंक्षेत्र मे तब्दील हो गया, मौके पर गोलियों की तरतराहट एक दूसरे पर तलवार और लाठीयों से जानलेवा हमला लोगों के बिच भगदड़ के माहौल ने मौके पर मौजद लोगों के बिच ख़ौफ़ और डर का माहौल पैदा कर दिया, प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हुई इस हिंसक झड़प मे मौके पर खड़े तीन आम लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको आसनसोल जिला अस्पताल मे इलाज के लिये भर्ती कराया गया है, वहीं इलाके मे घटी इस घटना को लेकर अब भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, जिसको देखते हुए मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की गई है, हम बताते चले…
Posted inCrime
प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बराकर मे हुई तलवार बाजी 3 घायल लाठी डंडे के साथ- साथ गोलियां भी चली…

