प्रेमानंद महाराज की स्वास्थ्य कामना के लिये मंदिर से लेकर मस्जिद तक लोगों ने की दुआ और प्रार्थना…

प्रेमानंद महाराज की स्वास्थ्य कामना के लिये मंदिर से लेकर मस्जिद तक लोगों ने की दुआ और प्रार्थना…

आसनसोल(ASANSOL):पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी इलाके मे स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर मे हिंदू समुदाय के लोगों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा याचना कर प्रेमानंद महाराज की स्वास्थ्य कामना की तो वहीं दूसरी ओर कुलटी के ही जामामस्जिद मे जुम्मे की नमाज के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रेमानंद महाराज की स्वास्थ्य कामना की, लोगों की अगर माने तो उन्होंने जबसे सुना है की उनकी तबियत ख़राब है और उनको किडनी समस्या है, तबसे उनकी रातों की नींद और दिन का चैन खो गया है और उनकी बेचैनी बढ़ गई है, यही कारन है की वह मंदिर से लेकर मस्जिद तक पहुँच रहे हैं और प्रेमानंद महाराज की स्वास्थ्य कामना के लिये दुआ और प्रार्थना कर रहे हैं, प्रेमानंद महाराज की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही है. इसके चलते उनकी हर दिन निकलने वाली पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है, हम बताते चलें की उनकी दोनों किडनी खराब हैं. जिसके चलते रोजाना उनको डायलिसिस होता है. इसकी जानकारी उनको 2006 में लगी थी, जब उनको पेट दर्द की समस्या हुई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रेमानंद महाराज को पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज (पीकेडी) की समस्या है, जो किडनी की सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक है, ऐसे मे ज्योतिष अचार्य सम्राट डॉक्टर सदाशिव त्रिवेदी ने प्रेमानन्द महराज को विश्व धरोहर बताया है और यह कहा है की उनकी प्रतिभा विश्व के एक -एक व्यक्ति की कन -कन मे छुपा हुआ है, उनके एक किडनी मे श्री राधा तो दूसरे किडनी मे श्री कृष्ण वास करते हैं, उनके प्रवचन और उनकी वाणी से जो कोई भी अवगत है, वह स्वयं भगवान से प्रार्थना कर्ता है, भगवान वासुदेव से प्रार्थना कर्ता है, की वह स्वस्थ्य हो जाएँ, उनकी उम्र लम्बी हो और जिस तरह वृन्दावन मे पदयात्रा करते थे लोगों के बिच आते थे, उनसे अवगत होते थे, उनको अपने प्रवचन और वानी से मंत्र मुग्ध कर देते थे, वह अवसर दोबारा प्राप्त हो सके, उन्होंने कहा वह देश मे कई महात्माओं को देखे हैं, उनसे मिले उनका दर्शन किया है, उनकी वानियां और उनके प्रवचन सुने हैं, पर प्रेमानन्द महाराज जैसा कोई साधु संत और महात्मा नही देखा और भविष्य मे वह देख पाएंगे की नही यह वह कह नही सकते, इस लिये वह भी तहे दिल से माँ भगवती से प्रार्थना करते हैं की वह उनको लम्बी उम्र प्रदान करें, क्योंकि उनको पुरे विश्व के लोगों की जरुरत है, उनके मार्गदर्शन की जरुरत है.

NEWSANP के लिए अतीक रहमान की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *