धनबाद(DHANBAD): गोविंदपुर के लक्ष्मी नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा, जिससे मुख्य सड़क पर जाम लग गया। नाराज लोग अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मुर्गाबानी निवासी मजीद अंसारी की पत्नी नसीमा खातून ने 2 जनवरी को सिजेरियन ऑपरेशन के जरिए जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। ऑपरेशन के बाद से ही उनकी ब्लीडिंग नहीं रुक रही थी, लेकिन डॉक्टरों द्वारा उन्हें पहले धनबाद के एक निजी नर्सिंग होम में रेफर किया गया, फिर वहां से रांची के रिम्स भेजा गया। रिम्स में इलाज के दौरान कल महिला की मौत हो गई।
शव के गोविंदपुर पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा शुरू कर दिया।
लोगों का कहना है कि गोविंदपुर की डॉक्टर अंजना कुमार, जो धनबाद सदर अस्पताल में भी कार्यरत हैं, अपने निजी नर्सिंग होम में लापरवाही से इलाज कर रही हैं। नाराज ग्रामीण उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
गोविंदपुर थाना प्रभारी एमडी रुस्तम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गए।
फिलहाल पुलिस लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रही है, लेकिन अस्पताल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है।
NEWS ANP के लिए विवेक की रिपोर्ट

