
धनबाद(निरसा) चिरकुंडा क्षेत्र के प्रसिद्ध उद्योगपति सह समाजसेवी स्व:रघुनाथ खरकिया का जयंती समारोह चिरकुंडा लायंस क्लब रघुनाथ खरकिया मेमोरियल नेत्र हॉस्पिटल चिरकुंडा व बीएसके कॉलेज मैथन में मनाया के प्रांगण में मनाया गया । दोनों स्थानों पर स्थापित स्व: खरकिया के प्रतिमा पर उनके सुपुत्र मैथन सिरामिक लिमिटेड के संचालक जगदीश अग्रवाल,बिनोद अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण किया दोनों स्थानों पर मिठाई का वितरण किया गया स्व: रघुनाथ खरकिया बीएसके कॉलेज के संस्थापक थे और उनकी प्रेरणा से ही चिरकुंडा स्थित नेत्र हॉस्पिटल का निर्माण किया गया । बीएसके कॉलेज मैथन में प्राचार्य डीपी सिंह, डॉ० शांतनु देव, डॉ० सूर्यकांत, कॄष्णलाल रुंगटा, प्रदीप अग्रवाल, राज कुमार गुप्ता, पवन गाडयान, संजीव प्रसाद, अंजली कुमार, सुनीता अलखु, डॉ० पी रवीता, संजीत कुमार, अजीत कुमार टोप्पो सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…