धनबाद(DHANBAD): बरवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित अशरफी अस्पताल में बुधवार को प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने 8 लाइन सड़क जाम कर हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया।
मृतका की पहचान एकादशी देवी (22 वर्ष), निवासी देवली, गोविंदपुर के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि एकादशी देवी का प्रेग्नेंसी के दौरान अस्पताल में इलाज चल रहा था। 15 सितंबर को उसे प्रसूति विभाग में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार को उसने एक बेटी को जन्म दिया। प्रसव के बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतका के पति मनोज कुम्हार, जो एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से इलाज किया गया यदि सही इलाज किया जाता तो उनकी पत्नी की जान नहीं गई होती।
मौत की खबर फैलते ही परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल के सामने जमा हो गए और 8 लाइन सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
सूचना पर बरवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को समझाकर सड़क खाली कराया।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

