प्रशांत किशोर ने बताया जन सुराज से किसे मिलेगा टिकट, प्रत्याशियों के चयन को लेकर बड़ा अपडेट…

प्रशांत किशोर ने बताया जन सुराज से किसे मिलेगा टिकट, प्रत्याशियों के चयन को लेकर बड़ा अपडेट…

Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. प्रशांत किशोर ने बताया कि जन सुराज पार्टी से स्वच्छ छवि वाले लोगों को ही टिकट मिलेगा, इसके लिए जन सुराज हर संभव प्रयास करेगा. लेकिन जिस तरह हर प्रक्रिया में कोई न कोई खामी होती है, उसी तरह अगर जन सुराज से भी कोई गलत व्यक्ति टिकट पा जाता है तो उसे वोट नहीं देने की जनता से अपील की है.

स्वच्छ छवि वाले लोगों को ही मिलेगा जनसुराज से टिकट
प्रशांत किशोर ने कहा कि देश में UPSC बहुत लंबी और कठिन प्रक्रिया के माध्यम से लाखों बच्चों में से IAS, IPS का चयन करता है, लेकिन क्या संघ लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित सभी आईएएस, आईपीएस अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभा रहे ह? जन सुराज का साफ मानना है कि सभी 243 सीटों पर स्वच्छ छवि वाले लोगों को चुनाव जीतना चाहिए, चाहे वे किसी भी पार्टी के नेता हो. जन सुराज का एक ही उद्देश्य है कि बिहार जीतना चाहिए.

बिहार के साथ भेदभाव क्यों?
गया में प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने हाल ही में मधुबनी दौरे के दौरान घोषणा की थी कि सहरसा से एक नई श्रमिक ट्रेन शुरू की जाएगी. क्या वे गुजरात और महाराष्ट्र में भी यही घोषणा कर सकते है. गुजरात से तमिलनाडु के लिए श्रमिक ट्रेन शुरू की जाएंगी. अगर पीएम मोदी गुजरात में ऐसी घोषणा करेंगे तो कोई उन्हें वोट नहीं देगा.

बिहार को अब बेहतर शिक्षा व्यवस्था और रोजगार की जरूरत
मोदी जी बिहार के भी प्रधानमंत्री हैं और गुजरात के भी पीएम है, लेकिन गुजरात को गिफ्ट सिटी, सोलर पार्क, बुलेट ट्रेन दी गई और बिहार को सिर्फ श्रमिक ट्रेन दी गई. आखिर बिहार के साथ ऐसा भेदभाव क्यों? उन्होंने कहा कि जन सुराज और प्रशांत किशोर का साफ कहना है कि बिहार को ऐसी ट्रेनों की जरूरत नहीं है, जिसमें हमारे बच्चे जानवरों की तरह बैठकर दूसरे राज्यों में काम करने जाएं, बिहार को अब बेहतर शिक्षा व्यवस्था और रोजगार की जरूरत है.

NEWSANP के लिए बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *