प्रयागराज में जाम से शहरवासी परेशान:कई पंपों पर पेट्रोल-डीजल खत्म, दोगुना हुआ वाहनों का किराया,घरेलू सामान भी महंगा…

प्रयागराज में जाम से शहरवासी परेशान:कई पंपों पर पेट्रोल-डीजल खत्म, दोगुना हुआ वाहनों का किराया,घरेलू सामान भी महंगा…

प्रयागराज(PRAYAGRAJ):प्रयागराज के महाकुंभ से ज्यादा यहां के भीषण जाम की चर्चा हो रही है। पिछले 4 दिनों से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। महाकुंभ मेला क्षेत्र ही नहीं बल्कि शहर के अंदर व बाहर तक भीषण जाम लग रहा है। घंटों लोग सड़कों पर जाम में फंसे हैं।

वहीं, जाम का असर अब शहरवासियों पर पड़ने लगा है। महंगाई का असर दिखने लगा। सबसे ज्यादा असर वाहन किराए पर पड़ रहा है। दो से तीन गुना किराया बढ़ गया है। कई पेट्रोल पंप ऐसे हैं जहां डीजल व पेट्रोल खत्म हो गया। दूध, आटा, चावल जैसे खाद्य सामग्री शहर में नहीं पहुंच पा रहा है। फुटकर दुकानदार मंडी में घंटों तक इंतजार कर रहे हैं लेकिन कम मात्रा में सामान मिल रहा है।

प्रयागराज से बनारस के लिए 12 हजार की बुकिंग

सामान्य दिनों में प्रयागराज से वाराणसी तक जाने के लिए 7 सीटर गाड़ियों का किराया करीब 4 हजार रुपये निर्धारित था। लेकिन पिछले 4 दिनों से ट्रैवल्स संचालक 10 से 12 हजार रुपये तक ले रहे हैं। ट्रैवल्स चलाने वाले वशिष्ठ बताते हैं कि जाम की वजह से गाड़ियों 7-8 घंटे जाम में फंस जाती है, इससे पेट्रोल की ज्यादा खपत होती है। यही कारण है कि किराया बढ़ाना पड़ रहा है।

इस तरह प्रयागराज एयरपोर्ट से सिविल लाइंस तक का किराया भी बढ़ गया है। प्राइवेट गाड़ियों से इस समय 2500 रुपये से ज्यादा लिया जा रहा है। वहीं बाइक वाले भी जाम में फंसे श्रद्धालुओं से मनमानी रुपये वसूल रहे हैं।

दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहा पैक्ड दूध

दुकानदार मनीष गुप्ता बताते हैं कि जाम की वजह से दूध दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहा है। पहले दिन में 2 बार दूध की गाड़ी आती थी। जितना डिमांड होता था उतना पैकेट दूध मिल जाता था लेकिन इस समय कभी दोपहर तो कभी शाम को गाड़ी आ रही है और जरूरत के हिसाब से बहुत कम दूध मिल पा रहा है। ग्राहकों को लौटाना पड़ रहा है।

वहीं, सिविल लाइंस स्थित किराना दुकान संचालक अंकित बताते हैं कि खाने पीने के सामान जो बाहर से आते हैं वह शहर में नहीं आने की वजह से दिक्कतें बढ़ी हैं।

जोमेटौ से नहीं पहुंच पा रहा ऑर्डर

आहरम रसोई के संचालक बताते हैं कि प्रतिदिन 2 हजार से ऑर्डर आते हैं। अभी भी ऑर्डर तो आ रहे हैं लेकिन जाम की वजह से ज्यादातर इलाकों में डिलीवरी ब्वॉय नहीं पहुंच पा रहे हैं। मैटेरियल महंगे हुए हैं लेकिन हमारे यहां जो पहले से रेट निर्धारित था वही लिया जा रहा है।

NEWSANP के लिए प्रयागराज से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *