रांची(RANCHI): प्रभात खबर’ के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को भारत सरकार में सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया.गौरतलब है कि इससे पहले प्रभात खबर के पूर्व प्रधान संपादक हरिवंश जी वर्तमान में राज्यसभा के उपसभापति जैसे गरिमामय पद पर आसीन हैं.इससे यह दर्शाता है कि प्रभात खबर ने हमेशा ऐसे संपादक दिए हैं, जो पत्रकारिता के साथ-साथ लोकतांत्रिक संस्थाओं में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.निश्चित ही चतुर्वेदी जी की यह नयी जिम्मेदारी सूचना के अधिकार और पारदर्शिता को और सशक्त करेगी. चतुर्वेदी के सूचना आयुक्त बनने पर धनबाद कोयलांचल में हर्ष का माहौल है.धकोकस के जिलाध्यक्ष मुरारी तांती ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है.
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

