नई दिल्ली(NEW DELHI): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर एक खास चर्चा शुरू करेंगे। यह राष्ट्रीय गीत बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा लिखा गया था और 7 नवंबर 1875 को पहली बार बंगदर्शन पत्रिका में छपा था। इस गाने का आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान था और आज भी इसकी ऐतिहासिक अहमियत है। पीएम मोदी संसद में इस गाने के महत्व और इसकी आज की जरूरत पर भी बात करेंगे। वहीं, विपक्ष ने एनडीए सरकार पर आरोप लगाया है कि वह भारत की आजादी और एकता के प्रतीकों से असहज है।
संसद का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा और इस बीच ‘वंदे मातरम’ पर चर्चा हंगामेदार हो सकती है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इस गाने को लेकर अलग-अलग राय सामने आएगी।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

