घटना के दौरान सी सी कैमरे में हुआ अज्ञात युवक का चेहरा कैद
झरिया(JHARIA): दुर्गा पूजा पर्व को लेकर जंहा आम नागरिक व बिजनेस करने वाले हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारी मे लगे हुए थे। वही चोर भी अपनी कमाई करने के फिराक में बंद दुकान को अपना निशाना बनाकर हजारों की लागत सामानों पर किया हाथ साफ, चोरी की घटना को अंजाम देने के क्रम में दुकान में लगे सी सी कैमरे में अज्ञात युवक का चेहरा हुआ कैद..
बताते चलें कि झरिया थाना अंतर्गत केशरी प्रज्ञा केंद्र नियर गुजराती स्कूल बालू गदा स्थित बीती रात्री में दुकान का छत मे लगे अल्बेस्टर सीट तोड़कर अज्ञात युवक ने लगभग एक लाख की लागत से लगे एच पी कंपनी का दो कंप्यूटर सिस्टम का बड़ा मॉनिटर के साथ काउंटर में रखें नगद 25 हजार रुपए व खुदरा पैसे लेकर चलते बने। वही प्रज्ञा केंद्र का संचालक भुक्तभोगी राजा केशरी ने बताया कि मै नितदीन की तरह रात्रि में अपना दुकान बंद कर अपने निवास स्थान फतेहपुर चला गया था…
जब सुबह मे दुकान खोला तो देखा कि दुकान में रखें समान बिखरा पड़ा हुआ साथ ही दो मॉनिटर दुकान से गायब है इसके अलावा काउंटर में रखें नगद कैश के साथ खुदरा पैसे भी गायब है। घटना के बाद जब मैं दुकान में इर्द गिर्द देखा तो पाया कि छत का अल्बेस्टर सीट टूटा हुआ है। जब सी सी कैमरे को खंगाला तो देखा कि एक युवक छत मे लगे अल्बेस्टर जो तोड़ा गया है उसके सहारे दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान में रखें सामानों के साथ छेड़छाड़ करते हुए एक एक समान के साथ काउंटर मे रखे रुपए व खुदरा पैसे अपने पैकेट में रखते हुए मॉनिटर दोनों लेकर लेकर तोड़े गए छत के सहारे निकल कर चलते बना है। वही घटना की लिखित सिकायत झरिया थाना को देने का काम किया है। इधर सूचना मिलते ही झरिया पुलीस घटना स्थल पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई..
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट