रांची(RANCHI): झारखंड में सरकारी अस्पतालों में पैरा मेडिकल पदों पर नियुक्ति (Jharkhand Para Medical Recruitment) के लिए अब झारखंड पैरा मेडिकल काउंसिल में निबंधन अनिवार्य होगा। इस नियमावली के अनुसार लैब तकनीशियन परिचारिका दंत तकनीशियन व ओटी तकनीशियन सभी मूल पद होंगे। इन पदों पर नियुक्ति के लिए कंप्यूटर की बेसिक जानकारी (डीसीए) को वांछनीय योग्यता के रूप में रखा गया है।
संबंधित पाठ्यक्रम में सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा के साथ-साथ कंप्यूटर कोर्स भी जरूरी
लैब तकनीशियन, परिचारिका, दंत तकनीशियन व ओटी तकनीशियन के लिए लागू
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित झारखंड पैरा मेडिकल जिला स्तरीय संवर्ग, नियुक्ति, प्रोन्नति एवं सेवाशर्त नियमावली, 2025 में इसका प्रविधान किया गया है। राज्य मंत्रिपरिषद ने इस नियमावली पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
यहां समझें नियुक्ति की नियमावली
इस नियमावली के अनुसार, लैब तकनीशियन, परिचारिका, दंत तकनीशियन व ओटी तकनीशियन सभी मूल पद होंगे। कुल पदों में 65 प्रतिशत मूल पद होंगे, जिनके विरुद्ध सीधी नियुक्ति होगी। 25 प्रतिशत पद क्रमश: वरीय लैब तकनीशियन, वरीय परिचारिका, वरीय दंत तकनीशियन व वरीय ओटी तकनीशियन के होंगे। ये सभी पद प्रोन्नति से भरे जाएंगे।
इसी तरह, 10 प्रतिशत पद क्रमश: प्रधान लैब तकनीशियन, परिचारिका, दंत तकनीशियन व ओटी तकनीशियन के होंगे, जो वरीय तकनीशियन तथा वरीय परिचारिका की प्रोन्नति से भरे जाएंगे। इस तरह, उक्त चारों पद तीन-तीन श्रेणी के होंगे।
इन मानदंडों को करना होगा पूरा
- लैब तकनीशियन तथा परिचारिका नियुक्ति के लिए संबंधित पाठ्यक्रम में सर्टिफिकेट के साथ मैट्रिक तथा दंत तकनीशियन एवं ओटी तकनीशियन नियुक्ति के लिए 12वीं के साथ संबंधित पाठ्यक्रम में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है।
- साथ ही इन सभी पदों पर नियुक्ति के लिए कंप्यूटर की बेसिक जानकारी (डीसीए) को वांछनीय योग्यता के रूप में रखा गया है।
- पैरा मेडिकल के सभी पद जिला स्तरीय होंगे, लेकिन सभी मूल पदों पर नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जानेवाली प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से होगी।
- लैब तकनीशियन तथा परिचारिका की नियुक्ति आयोग की मैट्रिक स्तरीय संचालन नियमावली तथा दंत तकनीशियन एवं ओटी तकनीशियन के पदों पर नियुक्ति डिप्लाेमा स्तरीय संचालन नियमावली के आधार पर होगी।
नियमावली गठन से नियुक्ति का हुआ रास्ता साफ
झारखंड पैरा मेडिकल जिला स्तरीय संवर्ग, नियुक्ति, प्रोन्नति एवं सेवा शर्त नियमावली, 2025 के गठन होने से अस्पतालों में लैब तकनीशियन, परिचारिका, दंत तकनीशियन व ओटी तकनीशियन के पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हुआ है। लंबे समय बाद इन पदों पर नियुक्ति हो पााएगी। बताते चलें कि अस्पतालों में बड़ी संख्या में इनके पद रिक्त हैं।
जेएससीपीसीआर में अध्यक्ष एवं सदस्य की होगी नियुक्ति, मांगे आवेदन
दूसरी ओर, राज्य सरकार ने झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (जेएससीपीसीआर) में अध्यक्ष एवं सदस्य के एक पद पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने दोनों पदों के लिए आवेदन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन राज्य सरकार के रिक्रूटमेंट पोर्टल द्वारा भरे जाएंगे।
अध्यक्ष पद के लिए बाल कल्याण में उत्कृष्ट कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। इसी तरह, सदस्य के लिए शिक्षा, बाल स्वास्थ्य, समाज विज्ञान, बाल मनोविज्ञान, बच्चों से संबंधित कानून आदि में से किसी एक का जानकार हो। अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष तथा सदस्य के लिए 60 वर्ष निर्धारित की गई है।
बाल अधिकार के विरुद्ध काम करनेवाला कोई व्यक्ति इन पदों पर नियुक्त नहीं हो सकेगा। साथ ही यह नियुक्ति झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश से प्रभावित होगी। बताते चलें कि आयोग में दोनों पद लंबे समय से रिक्त थे..
NEWSANP के लिए रांची से ब्यूरो रिपोर्ट