पूर्व मध्य रेलवे ने गर्मी की छुट्टी को देखते हुए शुरू की समर स्पेशल ट्रेन…

पूर्व मध्य रेलवे ने गर्मी की छुट्टी को देखते हुए शुरू की समर स्पेशल ट्रेन…

पुणे से दानापुर, आनंद विहार से जोगबनी एवं
नई दिल्ली-खोरधा रोड जं. के मध्य
01-01 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

धनबाद(DHANBAD):ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में और 03 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है तथा 01 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन विस्तार किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1. गाड़ी संख्या 01417/01418 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 01417 पुणे-दानापुर स्पेशल 28 मई एवं 01 जून, 2025 को पुणे से 19.55 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.10 बजे डीडीयू, 04.15 बजे बक्सर, 05.13 बजे आरा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 07.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 01418 पुणे-दानापुर स्पेशल 30 मई एवं 03 जून को दानापुर से 08.30 बजे खुलकर 09.00 बजे आरा, 09.50 बजे बक्सर, एवं 11.15 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी ।

2. गाड़ी संख्या 04074/04073 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल (पूर्णिया-कटिहार-बरौनी- हाजीपुर-छपरा-बलिया-वाराणसी-लखनऊ के रास्ते): गाड़ी संख्या 04074 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल 11 जूलाई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को आनंद विहार से 23.55 बजे खुलकर शनिवार को 21.25 बजे हाजीपुर, 22.18 बजे शाहपुर पटोरी, रविवार को 00.05 बजे बरौनी, 00.33 बजे बेगुसराय, 01.20 बजे खगड़िया, 02.20 बजे नौगछिया, 04.10 बजे कटिहार सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 07.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04073 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल 13 जूलाई, 2025 तक प्रत्येक रविवार को जोगबनी से 09.30 बजे खुलकर 12.20 बजे कटिहार, 13.23 बजे नौगछिया, 14.28 बजे खगड़िया, 15.08 बजे बेगुसराय, 15.40 बजे बरौनी, 16.48 शाहपुर पटोरी, 17.50 बजे हाजीपुर रूकते हुए सोमवार को 16.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।

3. गाड़ी संख्या 04060/04059 नई दिल्ली-खोरधा रोड-नई दिल्ली स्पेशल (डीडीयू-गया- कोडरमा-आद्रा-कटक-भुवनेश्वर के रास्ते): गाड़ी संख्या 04060 नई दिल्ली-खोरधा रोड स्पेशल 14 जून, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को नई दिल्ली से 09.30 बजे खुलकर 22.55 बजे डीडीयू, 23.40 बजे सासाराम, रविवार को 02.20 बजे गया, 03.35 बजे कोडरमा, 04.53 बजे नेसुब गोमो सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 16.35 बजे भुवनेश्वर एवं 17.05 बजे खोरधा रोड जंक्शन पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04059 खोरधा रोड-नई दिल्ली स्पेशल 15 जून, 2025 तक प्रत्येक रविवार को 18.30 बजे खोरधा रोड से खुलकर 18.55 बजे भुवनेश्वर, सोमवार को 06.18 बजे नेसुब गोमो, 07.23 बजे कोडरमा, 08.45 बजे गया, 10.13 बजे सासाराम एवं 11.30 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार को 00.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते कटिहार से मुंबई सेंट्रल के लिए चलायी जा रही गाड़ी सं. 09189/ 09190 मुंबई सेंट्रल-कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल का परिचालन विस्तार किया जा रहा है –

  1. गाड़ी सं. 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 07 जून से 27 सितम्बर, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी ।
  2. गाड़ी सं. 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल कटिहार से 10 जून से 30 सितम्बर, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी ।

NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *