ओडिशा(ODISHA): ओडिशा के पूरी बिच पर पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता के साथ रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया है, जिस हादसे का विडिओ सोसल मिडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है, वायरल विडिओ मे यह साफ देखा जा सकता है की पूरी बिच पर समुद्र की लहरों के उफान के बिच एक बोट पलटी हुई है, जिस बोट से बिच पर मौजूद कुछ सुरक्षा कर्मी सौरभ गाँगुली के भाई स्नेहाशिश गाँगुली और उनकी पत्नी अर्पिता गाँगुली को बचाकर बिच के किनारे पर ला रहे हैं, अर्पिता ने उनके पति स्नेहाशीष ने उनके साथ हुई घटना को बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया और यह कहा की उनकी किस्मत से जान बच पाई है, साथ ही वह यह भी कहते हुए नजर आए की पैसों की लालच मे बिच पर मौजूद कुछ बोट कर्मी लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जो नही होना चाहिये, ओड़िशा सरकार को बिच पर मौजूद वोट कर्मियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करणी चाहिये, जबकि कहा जा रहा है की ओड़िशा के पूरी बिच पर बोटिंग की सख्त मनाही है बावजूद उसके दोनों दमपति बोटिंग करने समुद्र की लहरों के बिच उतर गए, ऐसे मे गलती किसकी है वोट कर्मी या फिर सौरभ गाँगुली के भाई स्नेहाशीष गाँगुली की ऐसा भी हो सकता है की स्नेहाशीष गाँगुली ने बोट कर्मी को पैसे की लालच देकर बोटिंग के लिये राजी कर लिया हो और वह पूरी बिच मे समुद्र के लहरों के बिच बोटिंग प्रतिबंधित होने के बावजूद वह बोटिंग करने उतर गए हों फिलहाल यह एक बड़ा मामला है जो जाँच का विषय है जाँच के बाद ही मामले की पूरी असलियत खुलकर सामने आएगी जिसके बाद जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई होगी.
NEWSANP के लिए ओडिशा से सुनील सिंह की रिपोर्ट

