
पाकुड़(PAKUD):पाकुड़ में वरीय पुलिस अधिकारी को मिली गुप्त सुचना पर पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है…पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक का जखीरा जब्त किया है…पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के डोमनगाड़िया स्थित एक घर में किया है…एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया की पाकुड़िया थाना क्षेत्र स्थित एक घर से यह विस्फोटक बरामद किया गया है…सभी विस्फोटक पेटी में है…बताया जा रहा दर्जनों काटून पेटी में विस्फोटक का जखीरा है…साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार है…गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शमशुल हसन बताया जाता है…पुलिस फिलहाल जाँच में जुटी है…छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री में जिलेटिन, डेटोनेटर,इत्यादि बरामद किया है…छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है…अमूमन इस इलाके में इस तरह के विस्फोटक पत्थर खदान में पत्थर उतखान्न के लिए किया जाता है…फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुटी है…
वही सूत्र से पता चला की एटीएस ओर पाकुड़ पुलिस ने सयुंक्त रूप से मिलकर यह बड़ी कार्रवाई किया है…
NEWSANP के लिए पाकुड़ से जयदेव कुमार की रिपोर्ट

