जमशेदपुर(JAMSHEDPUR) : जुगसलाई में पुलिस ने अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है ।साथ ही भारी मात्रा में अवैध शराब भी जब्त किया है । बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि जुगसलाई के गौशाला नाला रोड स्थित एक मकान में मिनी शराब फैक्ट्री का संचालन हो रहा है ।इस पर जमशेदपुर पुलिस और उत्पाद विभाग ने संयुक्त छापामारी कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया ।छापेमारी के दौरान पुलिस को कीमती शराब की का मार्का लगा कर बोतलों की पैकेजिंग की जातीथी और वहां पूरे जिले में शराब की सप्लाइ की जाती थी।इस काम में एक संगठित गिरोह के लोग शामिल थे जो शराब बेचने वाली कंपनी से साठगांठ कर इसको बाजार में बेचा जा रहा था। जिसका खुलासा इस छापेमारी के बाद हुआ ।छापेमारी के बाद उत्पाद विभाग और पुलिस शराब के सिंडिकेट को जन्म कुंडली खंगालने में लग गई है ।साथ ही पुलिस ने भाड़े में मकान देने वाले मकान मालिक और मकान लेने वाले की तलाश में जुट गई है ।
NEWSANP के लिए जमशेदपुर से ब्यूरो रिपोर्ट