पाकुड़ (PAKUD)मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झिकरहटी पूर्वी पंचायत के कांकड़बोना गांव में पुरानी रंजिश में एक युवक की पीट पीटकर हत्या करने की सनसनीखेज मामला सामने आया है दी प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब 7:30 बजे के आसपास दर्जन भर लोगों ने मिठू सेख को पकड़ कर बेरहमी से पिटाई कर दिया। पत्थर, फावड़ा और कुल्हाड़ी से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। उसे नाजुक स्थिति में सदर अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया। बता दें कि पूर्व में कई बार इसी कांकड़बोना गांव में बमबाजी की घटना हुई थी। मृतक युवक को बम से हमला कर मारने की कोशिश की गई थी।

पूर्व में हुए बमबाजी की घटना को लेकर मुफस्सिल थाना में केस भी दर्ज हुआ था। इधर शनिवार की शाम मिठू पंखे की मरम्मत कराने के लिए जा रहा था। पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने जामतल्ला ब्रिज के पास उसे पकड़ लिया और पकड़ते ही बेरहमी से मारपीट करने लगा। मारपीट कर रहे लोगों से मिठू ने खुद को बचाने की खूब कोशिश की। लेकिन दर्जन भर लोगों के सामने बेबस होकर पीटता चला गया।

मिठू के साथ मारपीट कर रहे लोगों ने तब तक लात घुसे, पत्थर, कुल्हाड़ी और फावड़े से वार करता रहा, जब तक कि वह बेसुध होकर गिर नहीं पड़ा। अचेत स्थिति में छोड़कर तब भागे, जब लोगों की भीड़ जमा हो गई और मिठू के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया। लेकिन सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने मिठू को मृत घोषित कर दिया। मिठू सेख उत्क्रमित मध्य विद्यालय कांकडबोना में प्रबंध समिति का अध्यक्ष भी था। पुलिस घटना स्थल में जाकर जांच शुरू कर दी है हत्या में शामिल लोगो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है परिवार वालो ने अभिलंब दोषी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है ।
NEWSANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट