खतियानी मोर्चा नेJNURM शहरी जलापूर्ति योजना में जमीन देने वालें रैयतों और स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए दिया धरना…नगर निगम से लगाई गुहार..

खतियानी मोर्चा नेJNURM शहरी जलापूर्ति योजना में जमीन देने वालें रैयतों और स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए दिया धरना…नगर निगम से लगाई गुहार..

धनबाद (DHANBAD)धनबाद के पुटकी सियालगुदरी खतियानी मोर्चा ने धनबाद के नगर आयुक्त से गुहार लगाया है…स्थानीय लोगों ने JNNURM अंतर्गत धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना में सियालगुदरी गाँव के LAND LOOSER व स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर नियोजन देने के लिए नगर निगम प्रबंधन को पत्र भी लिखा है..

ग्रामीणों ने अपने आवेदन में लिखा है कि JNNURM अंतर्गत धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना का महत्वपूर्ण स्टेशन सियालगुदरी में स्थित है, जहां से पुरे शहरी क्षेत्र के साथ साथ कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेय जल आपूर्ति हो रहा है, एवं बृहद क्षेत्र में होना है।

सियालगुदरी में स्थित पेय जल सप्लाई स्टेशन जहां अडरग्राउंड शम ओवर हेड वाटर टैक आदि स्थापित है, वह जमीन सियालगुदरी ग्रामवासियों की रही है। सियालगुदरी के बेरोजगार युवाओं द्वारा नियोजन (काम) माँगने पर अभी तक आश्वासन ही मिला है, और यहां के रैयतों का सब्र का बाँध टूट चुका है। और मालूम चला है कि दिनांक 01 SEPTEMBER 2024 से यह प्रोजेक्ट पानी वितरण का काम आपको मिला है सियालगुदरी खतियानी मोर्चा पत्रांग संख्या (1) के तहत इस विषय में अवगत कराया गया था। परंतु अभी तक आपके तरफ से किसी तरह का सकारात्मक पहल नहीं उठया गया है

अगर आगामी (5) दिनों के अंदर कोई उचित करवाई नहीं होती है तो सियालगुदरी खतियानी मोर्चा सियालगुदरी स्थित स्टेशन में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी ।

इस प्रोजेक्ट को सुचारु रूप से संचालन के लिए जितने भी कामगार कि आवश्यकता होगी उसमे सियालगुदरी के LAND LOOSER, स्थानीय रैयत बेरोजगार को प्राथमिकता के आधार पर नियोजन दें।

अब देखना है कि इस मामले में जेएनयूआरएम प्रोजेक्ट का संचालन करने वाला धनबाद नगर निगम युवा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए कौन सा कदम उठाता है…

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *