पुटकी। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धनबाद द्वारा सोमवार को पुटकी उच्च विद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही बच्चों को शपथ भी दिलायी गई। कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों ने संदेश दिया कि हमारा समाज,परिवार विभिन्न नशा के कारण किस तरह बर्बाद हो रहा है। नुक्कड़ नाटक का मंचन कर नशा के कारण युवाओ में होने वाले दुष्प्रभावों से बचने के लिए संदेश दिया गया। राजयोग द्वारा जीवन में सकारात्मक परिवर्तन सुखी एवं स्वस्थ्य जीवन के लिए नशा मुक्त भारत का निर्माण करना है। इसके लिए धनबाद शाखा द्वारा पुरे जिले में कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ माधव झा, मनोरंजन कुमार,रवि कुमार, बी के गीता दीदी,लक्ष्मी,बहन काकोली,लक्ष्मण, भागीरथ प्रसाद,नीरज राय,रामाश्रय सिंह के अलावे विद्यालय के शिक्षकों में प्रभारी प्रधानाध्यापक नजीर हुसैन, मधु कुमार पांडेय,समीर कुमार मंडल जसवीर सिंह, संजू कुमारी, मेनका मिश्रा, राधा कुमारी आदि मौजूद थे।
