पुटकी में ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट की बैठक, 19 जनवरी को को ट्रस्ट परिवार मिलन समारोह करने का निर्णय…

पुटकी में ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट  की बैठक, 19 जनवरी को को ट्रस्ट परिवार मिलन समारोह करने का निर्णय…

पुटकी(PUTKI): ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट के तिलकधारी सिंह मंडल सियालगुदरी खंड की बैठक बुधवार को होटल नवनीत ( पुटकी ) में रामकुमार सिंह चौधरी की अध्यक्षता में हुई। संचालन जितेंद्र शर्मा ने किया। बैठक में समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए..

मौके पर 19 जनवरी को सर्किट हाउस धनबाद के विपरीत स्थित भवन में ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट का परिवार मिलन समारोह करने का निर्णय लिया गया। इससे पूर्व स्वर्गीय महेन्द्र प्रसाद पूर्व राज्यसभा महेंद्र प्रसाद के जयंती मनायी एवं दर्जनों जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटा.

बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुंवर, सचिव संतोष कुमार, नागेंद्र राय, बिनोद कुमार, जयराम सिंह, पूर्व प्रमुख भानु प्रताप, पूर्व मुखिया दीपक सिंह चौधरी,अमरेन्द्र चौधरी, बिनोद सिंह चौधरी, कपिलदेव सिंह चौधरी, आनंद सिंह चौधरी, प्रयाग,धर्मेन्द्र, राहुल, ध्रुव, संजीत,धनेश्वर, विनय, बिजय, जनक सिंह चौधरी आदि शामिल थें..

NEWS ANP के लिए पुटकी से तापस पालित की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *