पीएम मोदी ने मन की बात की 114 वीं कड़ी को किया संबोधित,श्रोताओं ने खूब सराहा…

पीएम मोदी ने मन की बात की 114 वीं कड़ी को किया संबोधित,श्रोताओं ने खूब सराहा…

धनबाद(DHANBAD)निरसा,पीएम मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 114वें एपिसोड के दौरान संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का एपिसोड पुरानी यादों से जुड़ा है. मन की बात कार्यक्रम के 10 साल पूरे हो रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ‘मन की बात’ के श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं।मन की बात’ के 114 वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरे प्यारे देशवासियो, आज का यह एपिसोड मुझे भावुक कर देने वाला है. यह मुझे बहुत सारी पुरानी यादों से भर रहा है. इसका कारण यह है कि मन की बात में हमारी इस यात्रा के 10 वर्ष पूरे हो रहे हैं.

10 साल पहले ‘मन की बात’ का प्रारंभ 3 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन हुआ था और ये कितना पवित्र संयोग है, कि इस साल 3 अक्टूबर को जब ‘मन की बात’ के 10 वर्ष पूरे होंगे, तब नवरात्रि का पहला दिन होगा, उसी के तहत चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 14 बगानधौड़ के गांधी आश्रम के समीप भारतीय जनता पार्टी के चिरकुंडा नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में बुथ संख्या 333,334 और 335 के दर्जनों की संख्या में शहरवाशी उपस्थित होकर पीएम मोदी के मन की बात को सुना,कार्यक्रम के बाद उपस्थित सभी श्रोताओं को मुंह मिठ्ठा करवाया गया।

श्री सिंह ने कहा कि मन की बात में माननीय प्रधानमंत्री जी ने महिला शक्ति की बात की हैं और देश की यूट्यूबर की भी प्रशंसा की है साथ ही साथ झारखंड सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि झारखंड सरकार मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ का नकल कर रही है झारखंड की महिला बहनों को छल जा रहा है आगामी विधानसभा चुनाव में जो घोषणा पत्र भाजपा द्वारा लाई जा रही है उसमें महिलाओं को सम्मान देते हुए भाजपा द्वारा गो गो योजना लाया जा रहा है जिसके तहत समस्त झारखंड के माता बहनों को प्रत्येक माह 2100 रूपये राशी देने जा रही है।पीएम मोदी ने मन की बात की 114 वीं कड़ी को किया संबोधित,श्रोताओं ने खूब सराहा।

NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *